Advertisment

Prayagraj Bus Accident: प्रयागराज भ्रमण कराने आ रही स्कूली बस पलटी ! हादसे में दो छात्रों ने तोड़ा दम

author-image
Bansal News
Prayagraj Bus Accident: प्रयागराज भ्रमण कराने आ रही स्कूली बस पलटी ! हादसे में दो छात्रों ने तोड़ा दम

प्रयागराज।  Prayagraj Bus Accident उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के स्कूली छात्रों को प्रयागराज भ्रमण कराने आ रही एक बस शनिवार सुबह हंडिया थाना क्षेत्र के भेस्की गांव के पास पलट गई, जिससे उसमें सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisment

जाने क्या है पूरा हादसा 

पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि जौनपुर के कांति देवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रयागराज भ्रमण कराने आ रही बस शनिवार सुबह हंडिया थाना क्षेत्र के भेस्की गांव के पास पलट गई। हादसे में बस में सवार दो छात्रों की मौत हो गई और दर्जनभर बच्चे घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त (हंडिया) सुधीर कुमार के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक ने साइकिल सवार को बचाने का प्रयास किया, जिसमें उसका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। कुमार के अनुसार, मृतक छात्रों की पहचान अंकित (14) और अनुराग (15) के रूप में हुई है।

गंभीर छात्रों का इलाज जारी

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 12 छात्र-छात्राओं को एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं, अन्य छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कर देवराज पब्लिक स्कूल में रोका गया है, ताकि उनके अभिभावक आकर उन्हें ले जा सकें। कुमार के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त बस में 75 छात्र-छात्राएं सवार थे, जो प्रयागराज घूमने आ रहे थे।

accident news road accident road accident news bus accident accident car accident Bus Accident News prayagraj mp bus accident bus accident in mp accident in prayagraj accident in prayagraj today child accident in prayagraj prayagraj accident prayagraj accident death toll prayagraj accident news prayagraj accident news today prayagraj express accident prayagraj road accident prayagraj train accident road accident in prayagraj up prayagraj accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें