Advertisment

Prayagraj Big Collapsed: अचानक पुराना घर ढहने के बाद बड़ा हादसा, इतने लोगों को निकाला बाहर

प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके में पुराना घर ढहने के बाद मलबे में दबे लोगों को बचाया गया।

author-image
Bansal News
Prayagraj Big Collapsed: अचानक पुराना घर ढहने के बाद बड़ा हादसा, इतने लोगों को निकाला बाहर

उत्तर प्रदेश। Prayagraj Big Collapsed इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके में पुराना घर ढहने के बाद मलबे में दबे लोगों को बचाया गया।

Advertisment

4 लोगों की हालत नाजुक

आपको बताते चलें कि, इस घटना में DM संजय खत्री ने कहा, "12 लोगों के दबे होने की सूचना थी और 12 ही लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। सभी को अस्पताल भेजा गया है। 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।"पुलिस क्षेत्राधिकारी (तृतीय) सर्वानंद ने बताया कि आज दोपहर में तेज बारिश से हटिया में एक जर्जर मकान का छज्जा टूटकर गिर गया जिसमें दबने से चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल एसआरएन अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है और मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

सीएम योगी ने ट्वीट कर कही बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जनपद प्रयागराज में बारिश के कारण गिरी जर्जर इमारत के हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया और दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का नि:शुल्क उपचार कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया।

Advertisment
collapse prayagraj Prayagraj News prayagraj news today Building Collapse building collapsed building collapse delhi delhi building collapse delhi building collapsed buiilding collapse bulldozer prayagraj house collapses in uttar pradesh news of prayagraj prayagraj ganga ghat prayagraj violence prayagraj violence mastermind mohammad javed prayagraj voilence ruckus in prayagraj up prayagraj news violence in prayagraj water tank collapse
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें