CG Accident News: प्रयागराज में हुए सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के 10 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे, जहां बस और बोलेरो के बीच हुई टक्कर में उनकी मौत हो गई।
हादसे के 2 दिन बाद सभी मृतकों के शव कोरबा पहुंचे। शवों के आगमन पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। कोरबा में एक साथ सभी मृतकों की अंतिम यात्रा निकाली गई।
श्रम मंत्री ने की सहायता राशी की घोषणा
श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर उन्हें संबल दिया। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
साथ ही, उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि मुख्यमंत्री से बातचीत कर अतिरिक्त सहायता का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा, शासन की ओर से मिलने वाली नियमित सहायता राशि भी परिवारों को दी जाएगी।
महापौर ने भी जताया दुख
नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत भी मृतकों के घर पहुंचीं। उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी लेकर मृतकों के परिवारों को सहायता प्रदान करने की बात कही। उन्होंने परिजनों के दुख में शामिल होकर उन्हें संबल दिया।
हादसे में हुई थी 10 लोगों की मौत
प्रयागराज में हुए इस सड़क हादसे में कोरबा के 10 लोगों की जान चली गई। ये सभी लोग महाकुंभ स्नान के लिए गए थे, लेकिन उनकी यात्रा एक दुखद घटना में खत्म हो गई। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों का दर्द देखकर सभी का दिल दहल गया।
Chhattisgarh News: चुनावी ड्यूटी को लेकर स्कूल में विवाद, मैडम ने हेड मास्टर को चप्पल से पीटा
छत्तीसगढ़ में एक महिला शिक्षिका (मैडम) ने स्कूल के हेड मास्टर को चप्पल से पीटा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पंचायत चुनाव की ड्यूटी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला शिक्षिका ने हेड मास्टर की पिटाई कर दी।