Advertisment

सीएम मोहन यादव ने बढ़ाई आर्थिक सहयता:मृतकों 4-4 लाख देने के दिए निर्देश,महाकुम्भ में एमपी के 5 श्रद्धालुं की हुई थी मौत

Devotees Death in Maha Kumbh :प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से 30 की मौत, MP के 4 श्रद्धालु शामिल। CM मोहन यादव ने आर्थिक सहायता बढ़ाकर 4 लाख की। जानें पूरी खबर।

author-image
Bansal news
सीएम मोहन यादव ने बढ़ाई आर्थिक सहयता:मृतकों  4-4 लाख देने के दिए निर्देश,महाकुम्भ में एमपी के 5 श्रद्धालुं की हुई थी मौत

Devotees Death in Maha Kumbh :  बुधवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी। जिसमे 30 लोग की मौत हो गयी थी लोग संगम घाट में अमृतस्नान करने जा रहे थे ।तभी यह हादसा हुआ मरने वाले लोगो में 5 लोग मध्यप्रदेश के थे |जो  अमृत स्नान करने संगम घाट में गए थे घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार जनो को 2- 2 लाख रूपए आर्थिक सहायता के रूप में देना की घोषणा की थी| लेकिन अब इस आर्थिक सहायता को बढ़ा दिया गया है।

Advertisment

सीएम का ऐलान दिए जायेंगे 4 लाख रूपए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए कहा “प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत पीड़ादायक हादसे में मध्यप्रदेश के अब तक पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है। सभी पांच श्रद्धालुओं की असमय दुखद मृत्यु पर परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि 2-2 लाख रुपए से बढ़ाकर 4-4 लाख रुपए करने के निर्देश करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार शोकाकुल परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।”

भगदड़ में एमपी के इन 4 लोगों की हुई मौत

मध्य प्रदेश से मौनी अमावस्या में अमृत स्नान को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज पहुंचा था । यहां भगदड़ में 4 की मौत हो गई थी । इसके अलावा, 3 लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। मृतकों में ग्वालियर के टेकनपुर निवासी कामता पाल, रायसेन के गैरतगंज के मोहनलाल अहिरवार (45) और इटारसी उमेश सराठे (48) की मौत की पुष्टि परिजन ने की। वहीं छतरपुर की सुनवाहा गांव की रहने वाली हुकुम बाई लोधी परिवार के 15 लोगों के साथ महाकुंभ में स्नान करने आई थीं। भगदड़ में उनकी मौत हो गई, जबकि बेटी दीपा (19) घायल हैं। बकस्वाहा के बुजुर्ग दपंती हरि साहू (58) और शकुंतला (55) एक अन्य लापता हैं। इधर, चित्रकूट के तरौहा के एक व्यस्त ने बहनोई चंद्रपाल कुशवाहा की मौत की जानकारी दी है।

कैसे हुई भगदड़

ब्राह्ण मूर्त में लोग नहाने के लिए रात से ही घाट पर कब्ज़ा करके बैठे हुए थे साथ ही वाईपी मूवमेंट के कारण बार बार रास्ते बंद किये जा रहे थे जिससे लोग नाराज़ थे अचनाक से भीड़ बाद गई और लोग बैरिकेड तोड़ने लगे जिसके कारण कुछ लोग गिर गए और भीड़ अनियंत्रित हो गयी और भगदड़ मच गई |

Advertisment

सीएम ने MP-UP सीमा पर की थी श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकुंभ में मची भगदड़ (Mahakumbh Stampede) के बाद श्रद्धालुओं की उचित व्यवस्था के लिए MP-UP बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम किए थे। यहां उनके खाने-पीने से लेकर ठहरने की व्यवस्था की गई थी। साथ ही डॉक्टरों की टीम भी उपलब्ध करवाई थी।

हेल्पलाइन नंबर जारी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संदेश में कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं को दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनकी तत्काल सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-2708055 एवं 0755-2708059 (वल्लभ भवन, सिचुएशन रूम, भोपाल) स्थापित किया गया है। जरूरतमंद व्यक्ति दिन में किसी भी समय इन नंबरों पर कॉल कर वांछित सहायता ले सकते हैं।

mpnews prayagraj stampede Mahakumbh MahaKumbh2025 CMAnnouncement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें