Advertisment

Prayag Raj Hatya Kand: एक ही घर के पाँच सदस्यों की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

author-image
Gourav Sharma
Prayag Raj Hatya Kand: एक ही घर के पाँच सदस्यों की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश: प्रयागरज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई। खबर यह हैं कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के एक ही घर के पाँच लोगों को अज्ञात बदमाशों ने मार के हत्या कर दी।
मामले पर बात करते हुए प्रयागराज के SSP अजय कुमार ने बताया कि, "पुलिस को सूचना मिली कि, लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर खागलपुर गांव एक घर में पांच लोग मृत पाए गए हैं। घर के अंदर जाने पर पता चला कि, घर के मुखिया राहुल फंदे से लटके पाए गए, उनकी पत्नी समेत 3 बेटियां जिनकी उम्र 12, 8 और 3 साल है, बिस्तर पर मृत पाई गईं। पुलिस को इसकी सूचना करीब सात और साढ़े सात बजे के करीब मिली।"Prayag Raj Hatya Kand

Advertisment

प्रयागराज के SSP अजय कुमार ने कहा कि, "इनके गले पर धारधार हथियार से चोटें हैं। राहुल का शव फंदे से लटका हुआ मिला, इससे आत्महत्या की तरफ़ इशारा हो रहा है। उनके तलवे पर खून के निशान लगे हुए हैं। हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। शाम तक घटना के कारणों के बारे में पता लग जाएगा।"Prayag Raj Hatya Kand
पुलिस को है आत्महत्या की आशंका
मामले में बेटियों की पहचान माही, पीहू और पोहू के रूप में हुई है। पुलिस को शक है कि, राहुल ने पहले चारों की हत्या की हो और बाद में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया हो। दूसरी स्थिति यह बनती है कि, कोई बाहरी व्यक्ति चारों की हत्या कर राहुल को फांसी पर लटकाया हो।

Advertisment
चैनल से जुड़ें