Advertisment

Paralympics: पैरालंपिक में हाई जंप में प्रवीण कुमार ने जीता गोल्ड, शॉटपुट में होकातो होतोजे सेमा के नाम ब्रॉन्ज, भारत के अब तक 27 मेडल

Paralympics: पैरालंपिक में हाई जंप में प्रवीण कुमार ने गोल्ड जीता। शॉटपुट में होकातो होतोजे सेमा ने ब्रॉन्ज जीता। भारत के 27 मेडल हो गए हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Praveen Kumar won gold Hokato Hotje Sema won bronze in Paralympics

Paralympics: पेरिस पैरालंपिक में हाई जंप में प्रवीण कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने एशियन रिकॉर्ड बनाते हुए 2.08 मीटर जंप की। पैरालंपिक में भारत का ये 6वां गोल्ड मेडल रहा।

Advertisment

होकातो होतोजे सेमा के नाम ब्रॉन्ज

शॉटपुट में फाइनल में होकातो होतोजे सेमा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने 14.65 मीटर का पर्सनल बेस्ट थ्रो किया। सोमन राणा 14.07 स्कोर के साथ 5वें नंबर पर रहे।

मेडल टैली में 17वें नंबर पर भारत

पेरिस पैरालंपिक में भारत मेडल टैली में 17वें नंबर पर पहुंच गया है। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। ये भारत का पैरालंपिक में ऑलटाइम बेस्ट परफॉर्मेंस है। टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे।

होकातो होतोजे सेमा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

शॉटपुट फाइनल में होकातो होतोजे सेमा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने अपना पर्सनल बेस्ट थ्रो 14.65 मीटर का किया। इसी इवेंट में ईरान के यासीन खोस्रावी ने 15.96 मीटर थ्रो करके स्वर्ण पदक जीता। ब्राजील के थियागो पॉलिनो डॉस सैंटोस ने 15.06 मीटर का थ्रो करके रजत पदक जीता।

Advertisment

प्रवीण कुमार ने की 2.08 मीटर जंप

मेन्स हाई जंप T-64 के फाइनल में प्रवीण कुमार ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने एशियन रिकॉर्ड बनाया। अमेरिका के डेरेक लोक्सिडेंट ने 2.06 मीटर का जंप करके सिल्वर जीता। उज्बेकिस्तान के तेमुरबेक गियाजोव ने अपना पर्सनल बेस्ट 2.03 मीटर का जंप करके ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

ये खबर भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, रेसलर विनेश फोगाट को जुलाना से मिला टिकट

कपिल परमार ने जीता कांस्य पदक

गुरुवार देर रात जूडो मेन्स J-1 कैटेगरी में कपिल परमार ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। उन्होंने ब्राजील के एलिटन डी ओलिविएरा को 33 सेकंड में ही 10-0 से हराया था। कपिल से पहले हरविंदर सिंह और पूजा की मिक्स्ड आर्चरी टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच भी हार गई थी।

Advertisment

सेमीफाइनल में 0-10 से हारे थे कपिल

भारतीय जूडो खिलाड़ी कपिल परमार को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। ईरान के खोराम बनिताबा ने उन्हें 10-0 से हराया था। इसके बाद में कपिल ने कमबैक करके ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

ये खबर भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, बस्तर ओलंपिक का होने जा रहा आयोजन, खेल मंत्री ने की घोषणा

Paralympics Paris Paralympics पेरिस पैरालंपिक Praveen Kumar won gold Hokato Hotje Sema won bronze पैरालंपिक प्रवीण कुमार ने जीता गोल्ड होकातो होतोजे सेमा ने जीता ब्रॉन्ज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें