Advertisment

Pravasi Bharatiya Divas (PBD) 2023 Live : इंदौर एक दौर है जो समय से पहले चलता है : पीएम

Pravasi Bharatiya Divas (PBD) 2023 Live : इंदौर एक दौर है जो समय से पहले चलता है : पीएम pravasi-bharatiya-divas-pbd-2023-live-indore-is-an-era-that-runs-ahead-of-time-pm-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Pravasi Bharatiya Divas (PBD) 2023 Live : इंदौर एक दौर है जो समय से पहले चलता है : पीएम

इंदौर। Pravasi Bharatiya Divas (PBD) 2023 Live : इंदौर में एयरपोर्ट से पीएम कार्यक्रम स्थल पहुंच चुके हैं। मंच पर पहले से मौजूद सीमए शिवराज सिंह ने पीएम का स्वागत किया है। दोनों देशों के राष्ट्रपतियों को रिसीव करके प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। PM Modi IN Pravasi Bharatiya Sammelan 2023  देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन का mp breaking आज यानि सोमवार को दूसरा दिन है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच चुके हैं। इस अवसर पर वे कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अलावा, कार्यक्रम में गुयाना के राष्ट्रपति डाॅ. मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी शामिल हो रहे हैं। 10:30 बजे प्रवासी भारतीय दिवस का थीम सांग लॉंच होगा।

Advertisment

कार्यक्रम में सीएम की बड़ी बातें —

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इंदौर शहर की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा इंदौर केवल शहर नहीं बल्कि एक दौर है। इंदौर समय से आगे चलता है। इंदौर एक ऐसा शहर है जो विरासत को अपने में समेटे है। इंदौर स्वच्छता के साथ स्वाद की भी राजधानी है। इसके अलावा उन्होंने मंच से सूरीनाम और गुहाना के राष्ट्रपति की तारीफ भी की। जिसने इंदौर की शिकंजी का स्वाद चखा है वो दूसरी तरफ रुख नहीं करेगा।

सीएम के उद्भोषण की मुख्य बातें —
सीएम शिवराज ने कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर उपस्थित अतिथियों से की। मध्यप्रदेश में अमृतवर्षा हो रही है। उत्साह और उमंग का वातावरण हैं। 66 देश के प्रवा​सी भारतीयों ने पेड़ लगाया है। नए भारत का उदय हो रहा हैं। शक्तिशाली, संपन्न भारत का उदय हो रहा है। मोदी जी मंत्र को अक्षरश: आत्मसात करने की कोशिश एमपी ने की है। भारत दुनिया को देश और प्रेम का संदेश दे रहा है। पूरी दुनिया को वासुदेव कुटुंबकम का संदेश दिया है।

प्रदर्शनी में क्या—क्या —
प्रदर्शनी में उन प्रवासी भारतीयों की तस्वीरें भी लगाई गई हैं। जिनका देश के विकास में विशेष योगदान रहा है। इसी के साथ कूनों में छोड़े गए चीतों की तस्वीरों के साथ—साथ एमपी की संस्कृति की झलक दर्शाते हुए प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। आपको बता दें पीएम के आगमन पर यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए एसपीजी की टीम ने कमान संभाली है। सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति बनाई गई है। सांची का स्तूप, कूनो में छोड़े चीतों को मध्यप्रदेश की ब्रॉडिंग के तौर पर लगाया गया है।

Advertisment

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आज क्या खास —
आपको बता दें कार्यक्रम के दूसरे दिन आज पीएम मोदी ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में लगी डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। आपको बता दें इस उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पीएम का राष्ट्राध्यक्षों और NRI के साथ PM मोदी का ग्रुप फोटो सेशन होगा।

पीएम के ये होंगे कार्यक्रम —
सुबह 10 बजे उद्घाटन के बाद राष्ट्राध्यक्षों के साथ ग्रुप फोटो होगी। इसके बाद पीएम मोदी यहां इवेंट हॉल जाएंगे। इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री डॉ़ एस जयशंकर का स्वागत भाषण होगा। इसके बाद मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित करेंगै। इसके बाद सबसे अंत पीएम सभी को संबोधित करेंगे। आपको बता दें पीएम का दोपहर 12.30 बजे 102 NRI के साथ लंच होगा। इसके बाद वे दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ MOU साइन करेंगे। फिर दोपहर 2 बजे पीएम मोदी प्रोग्राम स्थल से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

Advertisment
MP Breaking News pm narendra modi mp indore news pravasi-bharatiya-sammelan-2023 pm modi in indore pm-modi-in-pravasi-bharatiya-sammelan-2023 pravasi-bharatiya-divas-pbd-2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें