/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pratapgarh-pcs-officer-ashish-kumar-singh-suicide-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- प्रतापगढ़ में समाज कल्याण अधिकारी ने की आत्महत्या
- पत्नी से फोन पर विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम
- PCS पास अफसर के निधन से गांव और परिवार में मातम
Pratapgarh PCS Officer Suicide: उत्तर प्रदेश के प्रतापगड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशवराय गांव में 40 वर्षीय समाज कल्याण अधिकारी आशीष कुमार सिंह का शव उनके घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। बताया जा रहा है कि पत्नी से फोन पर विवाद के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और गांव में मातम छा गया।
2 साल पहले PCS परीक्षा पास की थी
आशीष सिंह मूल रूप से पूरे केशवराय गांव के ही रहने वाले थे। पढ़ाई में होनहार आशीष ने पहले बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी का पद हासिल किया था। साल 2023 में उन्होंने PCS परीक्षा पास की और वर्तमान में आजमगढ़ जिले में समाज कल्याण अधिकारी (Samaj Kalyan Adhikari) के पद पर तैनात थे। उनकी मेहनत और लगन की वजह से गांव के लोग उन पर गर्व करते थे।
पत्नी से विवाद बना वजह
परिजनों के अनुसार, आशीष की पत्नी पिछले तीन महीनों से मायके में रह रही थी। बुधवार सुबह जब आशीष आजमगढ़ ड्यूटी के लिए निकलने की तैयारी कर रहे थे, तभी पत्नी से फोन पर विवाद हो गया। इसके बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया। काफी देर तक जब कोई आहट नहीं मिली तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और आशीष को फांसी पर लटका पाया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
आशीष की शादी करीब 10 साल पहले सुल्तानपुर जिले में हुई थी और उनका एक 5 वर्षीय बेटा भी है। इस हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे गांव में गम का माहौल है और लोग विश्वास नहीं कर पा रहे कि एक होनहार PCS अफसर ने इतनी जल्दी जिंदगी खत्म कर ली।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके।
Mahindra Thar Accident Showroom: शोरूम से डिलीवरी लेते ही पलटा दी कार, क्या मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mahindra-thar-accident-delivery-day-insurance-claim-hindi-news-zxc.webp)
सोचिए किसी कार को खरीदने के लिए आपने सालो तक मेहनत की हो। पैसे इकट्टा करते हैं, फुल प्लानिंग करते है, साथ ही EMI भी प्लान करते हैं। और जिस दिन आप वही कार बड़ी उम्मीदों से शोरूम लेने जाते हैं। और पहले ही दिन वही कार किसी लापरवाही के चलते वे कार किसी हादसे का शिकार हो जाए तो कैसा लगेगा ? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें