Advertisment

प्रतापगढ़ में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: जिला मत्स्य पालन अधिकारी विकास कुमार दीपांकर 14 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार

Pratapgarh Fishery Officer Arrested: यूपी के प्रतापगढ़ जिले में विजिलेंस टीम प्रयागराज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला मत्स्य पालन अधिकारी विकास कुमार दीपांकर को 14 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

author-image
Shaurya Verma
pratapgarh-fishery-officer-vikas-kumar-deepankar-arrested-taking-bribe 14 thousand hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • प्रतापगढ़ में मत्स्य अधिकारी 14 हजार की घूस ली
  • विजिलेंस टीम प्रयागराज ने अफसर को हिरासत में लिया
  • फाइल पास करने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
Advertisment

Pratapgarh Fishery Officer Arrested:  उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिला मत्स्य पालन अधिकारी विकास कुमार दीपांकर (Vikas Kumar Deepankar Arrested) को विजिलेंस टीम प्रयागराज (Vigilance Team Prayagraj) ने 14 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe of 14,000 Rupees) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Caught Red-Handed) कर लिया। आरोपी अधिकारी फाइल पास करने के नाम पर घूस की मांग (Demand for Bribe for File Clearance) कर रहा था।

घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया अफसर

जानकारी के अनुसार, जिला मत्स्य पालन अधिकारी विकास कुमार दीपांकर अपने कार्यालय विकास भवन प्रतापगढ़ (Vikas Bhawan Pratapgarh) में बैठे थे, जब विजिलेंस टीम प्रयागराज ने अचानक छापा मारा। टीम ने उन्हें 14 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया (Caught Taking Bribe in Office)। जैसे ही गिरफ्तारी हुई, विकास भवन में हड़कंप (Vikas Bhawan Shocked After Arrest) मच गया।

विजिलेंस की टीम ने मौके से घूस की रकम बरामद कर ली और आरोपी अफसर को हिरासत में लेकर प्रयागराज मुख्यालय (Prayagraj Vigilance Office) ले गई। वहां आगे की विधिक कार्रवाई (Legal Proceedings) की जा रही है।

Advertisment

फाइल पास करने के नाम पर मांगी थी घूस

सूत्रों के मुताबिक, विकास कुमार दीपांकर एक आवेदक की फाइल पास करने के लिए 14 हजार रुपये की रिश्वत मांग (Demanded Bribe for File Pass) कर रहे थे।
इसकी शिकायत पीड़ित ने विजिलेंस विभाग प्रयागराज (Prayagraj Vigilance Department) में की थी।
विजिलेंस टीम ने योजना बनाकर ट्रैप ऑपरेशन (Vigilance Trap Operation) चलाया और आरोपी अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी से मचा हड़कंप

गुरुवार को हुई इस कार्रवाई के बाद पूरे विकास भवन में हड़कंप (Stir in Vikas Bhawan) मच गया।
विभागीय कर्मचारियों में दहशत फैल गई।
लोगों ने बताया कि विकास कुमार दीपांकर लंबे समय से फाइल पास करने के बदले पैसे की मांग करते थे।
अब विजिलेंस टीम की कार्रवाई के बाद अन्य अफसरों में भी खलबली (Fear Among Other Officials) है।

विजिलेंस टीम की कार्रवाई

विजिलेंस टीम प्रयागराज के अधिकारियों ने बताया कि “हमें शिकायत मिली थी कि मत्स्य पालन अधिकारी प्रतापगढ़ में फाइल पास करने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रैप ऑपरेशन किया गया और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।”

Advertisment

फिलहाल आरोपी अधिकारी को प्रयागराज ले जाया गया है, जहां आगे की पूछताछ और कानूनी कार्यवाही (Interrogation and Legal Process) की जा रही है।

Kanpur Dehat Murder: बेटे के नाम कराई ₹40 लाख की चार बीमा पॉलिसी, फिर खुद ही प्रेमी संग रच दी हत्या की साजिश

कानपुर देहात (Kanpur Dehat News) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने मां और बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। यहां एक मां ने अपने प्रेमी (Mother Lover Murder Case) और उसके भाई के साथ मिलकर अपने ही... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Pratapgarh Fishery Officer Arrested: Pratapgarh Bribery Case Vikas Kumar Deepankar Arrested Fishery Officer Caught Taking Bribe Vigilance Team Prayagraj Action Pratapgarh News Today Vikas Bhawan Pratapgarh Bribe Case Uttar Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें