Advertisment

Prashant Kishor Press Conference: पीके -‘जनसुराज की हार मेरी जिम्मेदारी, बोले- एक दिन का रखूंगा उपवास

Prashant Kishor Press Conference: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आज जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले है। कुछ दिन पहले भी वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले ते लिकिन आखरी समय में किसी कारण की वजह से उन्हें वह स्थगित करनी पड़ी थी।

author-image
Shaurya Verma
Prashant Kishor Press Conference: पीके -‘जनसुराज की हार मेरी जिम्मेदारी, बोले- एक दिन का रखूंगा उपवास

Prashant Kishor Press Conference: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आज जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले है। कुछ दिन पहले भी वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले ते लिकिन आखरी समय में किसी कारण की वजह से उन्हें वह स्थगित करनी पड़ी थी।

Advertisment

जनसुराज पार्टी और उसके संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद मीडिया के सामने आकर बड़ी बात कही है। पीके ने साफ शब्दों में कहा कि जनसुराज की हार की पूरी जिम्मेदारी वह खुद लेते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि वे बिहार की जनता को ठीक तरह से समझ नहीं सके और सत्ता परिवर्तन का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए।

“हमसे गलती हुई, जनता को समझ नहीं पाए” – प्रशांत किशोर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीके ने कहा कि 3.5 साल पहले शुरू हुई बिहार बदलने की उनकी यात्रा एक नेक इरादा थी, लेकिन जनता को वह अपना संदेश नहीं समझा सके।
उन्होंने कहा:

  • "हम लोग सामूहिक तौर पर हारे हैं।

  • जनता ने जनसुराज पर भरोसा नहीं किया, हम उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।

  • जो लोग जीते हैं, उन्हें बधाई।

  • नीतीश कुमार और मोदी जी की जिम्मेदारी है कि वे बिहार का विकास करें।"

Advertisment

“हमने हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं की”

किशोर ने कहा कि जनसुराज ने न जात-पात की राजनीति की और न ही धर्म की। उन्होंने संदेश दिया: "हमने बिहार में हिंदू–मुस्लिम की राजनीति नहीं की। जिन लोगों ने गुनाह किए हैं, उन्हें हिसाब देना ही होगा।"

‘एक दिन का सामूहिक उपवास करूंगा’ – पीके का प्रायश्चित

हार की जिम्मेदारी लेते हुए पीके ने घोषणा की:

  • "मैं अपने वृद्धाश्रम में एक दिन का सामूहिक उपवास करूंगा।

  • हमसे गलती हुई है, और गलती हो सकती है, लेकिन गुनाह नहीं।"

उन्होंने यह भी कहा कि वोट न मिलना जनता की गलती नहीं, बल्कि उनकी अपनी कमी है।

Advertisment

 “मैं राजनीति नहीं छोड़ रहा, यह आपकी गलतफहमी है”

परिणामों से मिले झटके पर पीके ने कहा: "आज जरूर धक्का लगा है। लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि मैं हार मान लूंगा— यह आपकी गलतफहमी है। एक कहावत है— You are not defeated till you quit यानी जबतक आप हार मान न लें, तब तक आप हारे नहीं।"

उन्होंने कहा कि वे बिहार सुधारने के संकल्प को नहीं छोड़ेंगे और पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता।

“बिहार की जनता समझदार है, वोट नहीं बेचा”

पीके ने उन दावों को झूठ करार दिया जिनमें कहा गया कि बिहार की जनता ने 10 हजार रुपये में वोट बेचे। उन्होंने कहा: "बिहार के लोग समझदार हैं। कोई भी इतना सस्ता अपना वोट नहीं बेच देता 40 हजार करोड़ जनता के पैसे खर्च हुए, लेकिन वोट बेचने जैसी बातें झूठ हैं।"

Advertisment

प्रशांत किशोर का तंज—“अगर पैसा नहीं बांटा, तो.. 

प्रशांत किशोर ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह जनसुराज और उनकी जिद है कि बिहार में सच सामने आए। उन्होंने दावा किया कि लोग निर्वाचन आयोग पर उंगली उठाने लगे हैं, लेकिन सच यह है कि "लोगों ने 10 हजार में वोट नहीं बेचा"

पीके ने कहा कि चुनाव से पहले 29 हजार करोड़ रुपए बांटे गए और 40 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणाएं की गईं। अगर एनडीए ने वोट खरीदने के लिए पैसा नहीं दिया है, तो अब महिलाओं और गरीबों के हित के लिए वास्तविक काम करके दिखाए।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा— “अगर वाकई आप जनता का भला चाहते हैं, तो डेढ़ करोड़ परिवारों को दो-दो करोड़ रुपए दे दीजिए। पलायन बंद हो जाएगा, गरीबी खत्म हो जाएगी। छह महीने में ऐसा कर दीजिए, मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”

पीके ने आगे कहा कि अब जबकि एनडीए सत्ता में है, उन्हें हर महिला को दो लाख रुपए देने का वादा पूरा करना चाहिए, और जनसुराज इसमें पूरी तरह सरकार के साथ खड़ा है।

prashant kishor news Bihar politics 2025 Bihar election 2025 Prashant Kishor Press Conference Janasuraj Party Performance PK Press Meet Janasuraj Election Result JDU Seats 2025 Prashant Kishor Reaction Janasuraj Party Loss prashant-kishor-press-conference-janasuraj-Bihar-election-loss-2025 hindi news zxc Prashant Kishor Press Conference Latest Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें