Prakash Ambedkar : वीबीए के नेता का बयान, सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी को लगवाना चाहिए टीका

महाराष्ट्र/ औरंगाबाद. वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के नेता प्रकाश आंबेडकर Prakash Ambedkar ने शनिवार को कहा कि लोगों के संदेह को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे पहले कोविड-19 का टीका लगवाना चाहिए। आंबेडकर ने संवाददाताओं से कहा कि तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में वीबीए 27 जनवरी को पूरे महाराष्ट्र में प्रदर्शन करेगी।
मैं भी टीका लगवाने के लिए तैयार हूं
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे) को सबसे पहले कोविड-19 का टीका लगवाना चाहिए और लोगों के संदेह को दूर करना चाहिए। उनको टीका लगते ही मैं भी टीका लगवाने के लिए तैयार हूं।’’उन्होंने कहा कि किसानों के लिए आगामी आंदोलन वीबीए के मुस्लिम स्वयंसेवक करेंगे।
आंबेडकर ने कहा, ‘‘दिल्ली के शाहीन बाग आंदोलन के दौरान सिखों ने आंदोलनकारियों की सुरक्षा की थी और अब मुस्लिम इस आंदोलन के प्रति अपना समर्थन दिखाएंगे।’’ उन्होंने प्रस्तावित आंदोलन का नाम ‘‘किसान बाग’’ दिया।