Advertisment

Pragya Singh Thakur: अनिरुद्धाचार्य के समर्थन में प्रज्ञा ठाकुर, बोलीं- संस्कार न मिलने से बिगड़ती है समाज की तस्वीर

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अनिरुद्धाचार्य के बयान का समर्थन किया, कहा- बच्चों में संस्कार की कमी से समाज में विकृतियां बढ़ती हैं।

author-image
Bansal news
Pragya Singh Thakur: अनिरुद्धाचार्य के समर्थन में प्रज्ञा ठाकुर, बोलीं- संस्कार न मिलने से बिगड़ती है समाज की तस्वीर

हाइलाइट्स

  • साध्वी प्रज्ञा ने अनिरुद्धाचार्य के बयान का किया समर्थन

  • बेटियों-बेटों दोनों को अनुशासन सिखाने की दी सलाह

  • संयुक्त परिवार को बताया भारतीय संस्कृति की पहचान

Advertisment

Pragya Singh Thakur Support Aniruddhacharya: भोपाल से पूर्व भाजपा रहीं सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के हालिया बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जब माता-पिता बच्चों को संस्कार नहीं दे पाते तो समाज में कई बुराईयां बढ़ जाती हैं। साध्वी प्रज्ञा ने वृंदावन प्रवास के दौरान यह टिप्पणी की और बेटियों के साथ बेटों पर भी अनुशासन लागू करने की बात कही। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर मां-बाप बच्चों को संस्कार नहीं दे पाते तो बच्चियां अर्धनग्न दिखाई देती हैं।

वृंदावन में अनिरुद्धाचार्य से की मुलाकात

मालेगांव ब्लास्ट केस से बरी होने के बाद 31 जुलाई को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर वृंदावन पहुंचीं। यहां उन्होंने गौरी गोपाल आश्रम में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात की। इस दौरान उनकी बहन उपमा सिंह ठाकुर भी मौजूद थीं। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि अनिरुद्धाचार्य ने समाज की वास्तविक स्थिति को सामने रखा है और वह उनकी बातों से पूरी तरह सहमत हैं।

लिव-इन पर जताई असहमति

अनिरुद्धाचार्य के लिव-इन संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कोर्ट चाहे कुछ भी कहे, लेकिन सनातन धर्म में ऐसे रिश्तों को मान्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि शब्दों और कर्मों की एक मर्यादा होती है, जिसे बनाए रखना आवश्यक है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Interesting Jobs In India: ये नौकरियां कराएंगी लाखों की कमाई, एडवेंचर का भी भरपूर मजा, इनमें से कोई आपका पैशन तो नहीं!

बेटियों और बेटों दोनों के लिए जरूरी है अनुशासन

साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि जब लड़कियां स्कूल और कॉलेज जाती हैं और उनमें मर्यादा का भाव नहीं सिखाया जाता, तो यह समाज के लिए चिंता का विषय बन जाता है। माताओं की जिम्मेदारी है कि वे बेटियों को मर्यादा सिखाएं, लेकिन उतना ही जरूरी है कि पिता अपने बेटों को अनुशासन दें। उन्होंने कहा कि घर में बनाए गए नियमों का पालन बेटा और बेटी दोनों को करना चाहिए।

publive-image

संयुक्त परिवार को बताया संस्कृति की पहचान

साध्वी प्रज्ञा ने संयुक्त परिवार (Joint Family) की परंपरा को भारतीय समाज की ताकत बताया। उन्होंने कहा कि गुजरात जैसे राज्यों में आज भी संयुक्त परिवार की मिसाल देखने को मिलती है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास और संस्कृति को संजोने में अहम भूमिका निभाता है। वहीं, कई राज्यों में लोग अकेले रहना पसंद करते हैं, जिससे पारिवारिक और सामाजिक ताने-बाने पर असर पड़ रहा है।

Advertisment

अनिरुद्धाचार्य ने कहा क्या था

पिछले महीने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि आजकल लड़के 25 साल की लड़कियों को लाते हैं, जो पहले चार जगहों पर मुंह मार चुकी होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी लड़कियां पूरी तरह जवान होती हैं और उनकी जवानी कहीं न कहीं फिसल ही जाती है। अनिरुद्धाचार्य ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि
एक लड़की किसी लड़के के साथ हनीमून पर गई, लेकिन वह पहले किसी और के साथ रह चुकी थी। इस तरह के मामले जैसे कि हाल का ड्रम वाला केस, कोई पुरानी बात नहीं हैं।
publive-image
BSNL New Recharge Plan: बीएसएनएल का नया धमाका, 72 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, मिलेगा बहुत कुछ
Advertisment

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए एक और किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का यह नया प्लान 72 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling), हाई स्पीड डेटा (High Speed Data) और SMS जैसे बेनिफिट्स पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

bhopal news BJP leader Pragya Singh Thakur live in relationship Indian Culture Aniruddhacharya sanskar debate joint family Vrindavan visit Pragya Vrindavan acquitted Malegaon case Pragya Singh Thakur Support Aniruddhacharya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें