Indore Pragya Thakur Controversial Statement: इंदौर में गुरुवार को करणी सेना की पराक्रम यात्रा के मंच से भाजपा की पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर सियासी माहौल गरमा दिया। उन्होंने मंच से साफ शब्दों में कहा, “अगर हिंदुओं पर आक्रमण होगा तो हम भी आक्रमण करेंगे। अगर गाय काटना तुम्हारा धर्म है, तो तुम्हें काटना हमारा धर्म है।”
कश्मीर से लेकर इंदौर तक साध्वी का आक्रोश
प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur Controversial Statement) ने कश्मीर की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम में हिंदुओं की पहचान पूछकर महिलाओं का सुहाग उजाड़ा गया। उन्होंने मुस्लिम आतंकवादियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि जो भारत को काटने की नीयत रखते हैं, उन्हें चुन-चुनकर निपटाया जाए।
अपने भाषण में साध्वी प्रज्ञा ने मुगलों को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा, “भले ही मुगल इतिहास बन चुके हैं, लेकिन उनका मिला हुआ खून आज भी भारत के खिलाफ साजिशें और देश से गद्दारी कर रहा है। कश्मीर की मियाइन (महबूबा मुफ्ती) 370 हटने पर खून की नदियां बहने की बात करती थीं, लेकिन सच यह है कि एक मच्छर भी नहीं मरा।”
लव जिहाद पर भी गरजीं उषा ठाकुर, बोलीं- ‘शरीयत के मुताबिक हो सजा’
इस कार्यक्रम में शामिल मध्यप्रदेश सरकार की पूर्व संस्कृति मंत्री और भाजपा विधायक उषा ठाकुर (Usha Thakur Controversial Statement) ने भी विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘लव जिहाद’ के अपराधियों को शरीयत के अनुसार सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “ऐसे लोगों की आंखें फोड़ देनी चाहिए और हाथ काट देने चाहिए। यही शरीयत में लिखा है और समाज को गुमराह करने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।”
ये भी पढ़ें: Wheat Price Today: एमपी में 1400 रु/क्विं पहुंचा गेहूं का भाव, किसानों की बढ़ी चिंता, जानें किस मंडी में क्या है रेट?
उषा ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश में लव जिहाद पर कानून बेहद कड़ा है। अगर ऐसे अपराधी पकड़े जाते हैं, तो उनकी संपत्ति तक राजसात कर ली जाएगी। उन्होंने समाज से अपील की कि ऐसे अपराधियों की पहचान कर उन्हें बेनकाब करें।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 36 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम?