Devendra Singh Tomar Demise: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर का दुखद निधन हो गया। वह लंबे समय से फेफड़ों की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज चिरायु अस्पताल में जारी था।
देवेंद्र सिंह तोमर के निधन से परिवार में शोक की लहर है। उनके करीबी लोगों और समर्थकों में भी गम का माहौल है। ग्वालियर के सामाजिक और राजनीतिक हलकों में देवेंद्र सिंह की सादगी और व्यवहारकुशलता के लिए विशेष पहचान थी।
उनके जाने से एक अनुभवी और विनम्र व्यक्तित्व को खोने का अहसास हर किसी को हो रहा है। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने भाई के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए उन्हें एक मार्गदर्शक बताया। परिवार ने उनके निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए शोक व्यक्त किया है।
ग्वालियर: मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर का निधन#Gwalior #DevendraSinghTomar #PradyumanSinghTomar #passaway pic.twitter.com/6YyqraurXb
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 9, 2024
इलाज के लिए ले जा रहे थे हैदराबाद
ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर के एस धाकड़ ने बताया कि देवेन्द्र सिंह तोमर के फेफड़ों में गंभीर संक्रमण था. उनके इलाज में ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद के डॉक्टर शामिल थे. बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए उन्हें हैदराबाद के KIMS अस्पताल ले जा रहे थे।
एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि देवेंद्र सिंह तोमर के फेफड़ों में गंभीर संक्रमण था. जिसके बाद उन्हें ग्वालियर के अपोलो अस्पताल से हैदराबाद ले जाने की तैयारी की गई थी. इसके लिए तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया ताकि एम्बुलेंस को बिना किसी देरी के फूलभाग से एयरपोर्ट तक पहुँचाया जा सके.
वहां से उन्हें एम्बुलेंस से हैदराबाद के लिए रवाना किया गया था।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में 10 दिसंबर से पड़ेगी तेज ठंड, बर्फीली हवाओं से गिरेगा पारा