Advertisment

Pradip Mukherjee : दिग्गज बांग्ला अभिनेता प्रदीप मुखर्जी का कोलकाता में निधन, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Pradip Mukherjee : दिग्गज बांग्ला अभिनेता प्रदीप मुखर्जी का कोलकाता में निधन, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस Pradip Mukherjee: Bengali actor Pradip Mukherjee passed away, breathed his last at the age of 76 sm

author-image
Bansal News
Pradip Mukherjee : दिग्गज बांग्ला अभिनेता प्रदीप मुखर्जी का कोलकाता में निधन, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

कोलकाता। बांग्ला फिल्मों के अभिनेता प्रदीप मुखर्जी का सोमवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 76 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है। प्रदीप मुखर्जी को महान फिल्मकार सत्यजीत राय की फिल्म 'जन अरण्य' में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। प्रदीप मुखर्जी के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, फेफड़ों में संक्रमण के कारण उन्हें तीन दिन पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर बेहतर इलाज के लिए रविवार को उन्हें सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। परिवार के मुताबिक, अभिनेता का स्वास्थ्य लगातार खराब होता गया और उन्होंने सोमवार को सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर अंतिम सांस ली। अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रदीप मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर मैं बेहद दुखी हूं।

Advertisment

उन्होंने सत्यजीत राय की फिल्म 'जन अरण्य', ऋतुपर्णो घोष की फिल्म 'उत्सव' और बुद्धदेव दासगुप्ता की 'दूरत्व' में शानदार अभिनय के जरिए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनके निधन से सिनेमा जगत में एक गहरा खालीपन आ गया है।’’ मुख्यमंत्री ने अभिनेता के परिजनों और प्रशंसकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। प्रदीप मुखर्जी ने अपने करियर में 40 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्होंने 1976 में आई सत्यजीत राय की फिल्म 'जन अरण्य' से अपने करियर की शुरुआत की थी।

वर्ष 2021 में रिलीज हुई 'तोरुलातर भूत' उनकी आखिरी फिल्म थी। सत्यजीत राय के बेटे और प्रख्यात फिल्मकार संदीप राय ने ‘मिडिया बात करते हुए कहा कि - ‘‘प्रदीप मुखर्जी को मेरे पिता ने एक बांग्ला नाटक में अभिनय करते हुए देखा था और उन्होंने उन्हें जन अरण्य में लेने का फैसला किया। प्रदीप मुखर्जी ने फिल्म में उत्कृष्ट अभिनय किया। वह राय परिवार के सच्चे शुभचिंतक थे। हमने परिवार के एक सदस्य को खो दिया है।’’

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें