भोपाल। होशंगाबाद रोड स्थित विद्यानगर बिजली सब स्टेशन पर Pradhuman Singh Tomar अचानक ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर निरीक्षण करने पहुंचे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर आज सुबह ग्वालियर से भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचे इसके बाद वे स्टेशन से सीधे विद्यानगर बिजली सब स्टेशन निरीक्षण करने पहुंचे। बताया जा रहा है कि भोपाल में अघोषित बिजली कटौती की शिकायत पर मंत्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने विद्यानगर बिजली सब स्टेशन पर खडे होकर संबंधित अधिकारियों को फोन लगाया और अधिकारी/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आज प्रातः ग्वालियर से भोपाल पहुँचकर भोपाल रेल्वे स्टेशन पर दैनिक समाचार पत्र के शीर्षक "शहर में 12 दिन में 598 बार बिना सूचना के हुई गुल बिजली 211 दफा सिर्फ ट्रिपिंग के कारण बन्द हुई पावर सप्लाई" यह खबर पढ़कर भोपाल स्टेशन से सीधे विद्यानगर जोन में पहुँचा। @ChouhanShivraj pic.twitter.com/pHPuEgCueD
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) June 22, 2021
संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि आज प्रातः ग्वालियर से भोपाल पहुँचकर भोपाल रेल्वे स्टेशन पर एक समाचार पत्र के शीर्षक “शहर में 12 दिन में 598 बार बिना सूचना के हुई गुल बिजली 211 दफा सिर्फ ट्रिपिंग के कारण बन्द हुई पावर सप्लाई” यह खबर पढ़कर भोपाल स्टेशन से सीधे विद्यानगर जोन में पहुंचा और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।