नई दिल्ली: अगर आप भी अपना बीमा कराने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है। आज हम आपको ऐसी बीमा पॉलिसी की जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें आपको सालाना सिर्फ 12 रुपये सालाना जमा करना होगा और इसके बदले आप 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा ले सकते हैं।
ये है स्कीम
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी है। इस पॉलिसी के अंतर्गत सालाना प्रीमियम 12 रुपए जमा करना है यानी कि एक महीने में आपको मात्र एक रुपए जमा कराना पड़ेगा।
ये हैं पॉलिसी के फायदे
पॉलिसी में सालाना 12 रुपए के खर्च में एक्सिडेंटल और डिसएबिलिटी कवर दिया जाएगा।
पॉलिसी होल्डर की एक्सीडेंटल मृत्यु होने पर या फिर 100 फीसदी डिसेबल होने की स्थिति में दो लाख रुपए दिए जाते हैं। अगर बीमा धारक किसी दुर्घटना में आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा।
18 साल से लेकर 70 साल तक की उम्र का कोई भी इस योजना का लाभ ले सकता है।
ये होंगी शर्तें
PMSBY में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी भी बैंक में जाकर आवेदन आसानी से किया जा सकता है। इस पॉलिसी को लेने के लिए आपको सबसे पहले अपना बैंक खाता खुलवाना पड़ेगा। इस बैंक खाते से खाता खुलवाने वाले व्यक्ति का प्रीमियम कटने के अलावा घायल और डिसेबल होने की स्थिति में मुआवजा आएगा। किसी भी दुर्घटना में मृत्यु होने पर नॉमिनी को पैसे दिए जाएंगे।