हाइलाइट्स
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 72 घंटे के अंदर मिलेगा मुआवजा।
- अब तक 10,000 से ज्यादा किसानों ने कराया फसल बीमा।
- इस टोल फ्री नंबर 14447 पर किसान करा सकेंगे शिकायत दर्ज।
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) एक बार फिर संकट की घड़ी में सहारा बनकर सामने आई है। हाल ही में जिले में हुई बेमौसम बारिश, चक्रवात और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में यह योजना किसानों को न सिर्फ आर्थिक राहत दे रही है। बल्कि उन्हें आगे की खेती के लिए भी आत्मबल प्रदान कर रही है।
प्राकृतिक आपदाओं में बीमा योजना बनी सहारा
कृषि विभाग के उप परियोजना निदेशक (आत्मा), डॉ. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ओलावृष्टि, जलभराव, आकाशीय बिजली, चक्रवात और कटाई के बाद फसल सुखाते समय हुए नुकसान को भी बीमा कवर में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस समय किसानों को राहत दिलाने के लिए विभाग और बीमा कंपनियां तत्पर हैं।
72 घंटे में मिलेगा मुआवजा
यदि किसी किसान की बीमित फसल को नुकसान हुआ है, तो उसे 72 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज कराना अनिवार्य है। इसके लिए किसान टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर सकते हैं या विकासखंड के कृषि कार्यालय अथवा उप कृषि निदेशक कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि समय पर शिकायत दर्ज न करने पर मुआवजे में कठिनाई हो सकती है।
10,254 किसानों ने कराया रबी सीजन में बीमा
रबी सीजन के दौरान अब तक 10,254 किसानों ने अपनी फसलों का बीमा कराया है। यह दर्शाता है कि किसानों का सरकार की इस योजना पर भरोसा बढ़ रहा है। यह योजना उन्हें न केवल प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा देती है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करती है कि संकट के समय सरकार उनके साथ खड़ी है।
कृषि विभाग की अपील: समय पर करें शिकायत
कृषि विभाग ने सभी प्रभावित किसानों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी बीमा दावा शिकायत दर्ज कराएं। योजना का लाभ तभी संभव है जब औपचारिकताएं समय पर पूरी की जाएं।
न्यूनतम प्रीमियम, अधिकतम सुरक्षा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना न्यूनतम प्रीमियम पर अधिकतम सुरक्षा प्रदान करने वाली किसान हितैषी योजना है। बढ़ते मौसम के उतार-चढ़ाव और आपदाओं के दौर में यह योजना किसानों की आर्थिक रीढ़ बन रही है।
AIIMS Gorakhpur: CM योगी ने किया 500 बेड वाले विश्राम सदन का शिलान्यास, कहा – नेपाल-बिहार तक को मिलेगा लाभ
गोरखपुरवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार 18 अप्रैल को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गोरखपुर परिसर में 500 बेड वाले विश्राम सदन का शिलान्यास किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें