Pradeep Patel Final Farewell: सिक्किम के पाक्योंग में सड़क हादसे में शहीद हुए प्रदीप पटेल को सीएम मोहन ने खजुराहो एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि जवान कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के हरदुआ कला गांव के रहने वाला था। प्रदीप भारतीय सेना में ड्राइवर की पोस्ट पर थे। जवान प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम हरदुआ कला विजयराघवगढ़ पहुंचा। जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
सीएम मोहन ने परिवार को एक करोड़ देने का किया ऐलान
आपको बता दें कि विशेष विमाने से शहीद की पार्थिव देह को खजुराहो लाया गया। यहां एयरपोर्ट पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने जवान को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सीएम ने शहीद जवान के परिवार को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
यहां से सेना के वाहन में सड़क मार्ग से कटनी के हरदुआ कला गांव ले जाया गया है। शहीद की अंतिम विदाई के दौरान क्षेत्रीय सांसद और BJP प्रदेशाध्यक्ष VD शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे।
आज खजुराहो एयरपोर्ट पर सिक्किम के पाक्योंग में शहीद हुए मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ग्राम हरदुआ निवासी मां भारती के वीर सपूत प्रदीप पटेल जी की पार्थिव देह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कुछ ही देर में गॉर्ड ऑफ ऑनर देते हुए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी जाएगी।
राष्ट्र… pic.twitter.com/ONsjzK3uba
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 7, 2024
इकलौते बेटे थे शहीद प्रदीप
शहीद प्रदीप पटेल परिवार के इकलौते बेटे थे। जिनकी उम्र 24 साल थी, अभी शादी भी नहीं हुई थी। साल 2020 में वे सेना में भर्ती हुए थे। शहीद के पिता किसानी करते हैं। उनकी दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। बता दें कि प्रदीप पटेल पिछले महीने ही छुट्टी पर गांव आए थे। 12 अगस्त को ड्यूटी पर गए थे।
CM मोहन यादव ने दी शहीद प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि: सिक्किम सड़क हादसे में हुए थे शहीद, कटनी में दी जाएगी अंतिम विदाई#CMMohanYadav #MPCM #PradeepPatel #sikkim https://t.co/zH6lN1HFyT
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 7, 2024
CM यादव ने X पर जताया था दुख
प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। उन्हों ने एक्स पर लिखा कि बाबा महाकाल सिक्किम में हुई सड़क दुर्घटना में मां भारती के वीर सपूत की दिवंगत आत्मा को शांति और शोकमय परिवार को ये वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें।
ये खबर भी पढ़ें: रतलाम में दर्दनाक हादसा, 60 फीट खाई में गिरा पिकअप वाहन, 3 की मौत, 20 गंभीर घायल, 50 लोग थे सवार