Pradeep Mishra: नवा रायपुर में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सभी पत्नियां अपने पति के लिए सीता बनकर रहें। बाकी दुनिया वालों के लिए दुर्गा, चंडी और काली बन जाएं। मां सीता भारत का गौरव हैं और पत्नियों को अपने पति के लिए सीता बनना चाहिए।
कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) ने जातियों में बंटे हुए समाज को भी एकजुट होने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र अलग-अलग जातियों में बंटे हुए हैं। भगवान ने ऐसा नहीं किया, यह दुनिया वालों का फैलाया हुआ जाल है। शास्त्र कहते हैं कि हम सभी सनातनी हिंदू हैं।
धर्म के अपमान पर चुप नहीं बैठना है
कथा वाचक मिश्रा (Pradeep Mishra) ने कहा कि जितना आप मौन रहेंगे प्रभु के करीब होंगे, लेकिन जहां धर्म का अपमान हो रहा हो, वहां चुप नहीं रहना चाहिए। कोई अच्छे मन से कथा सुनने आया तो उसके अंदर कथा भर जाती है। शिवकथा से कोई खाली हाथ नहीं लौटता है।
शिव कृपा से गनौदवासियों के पुण्य का पलड़ा भारी रहा
पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) ने कहा कि पुण्य कितना प्रबल होता है, आप इसका अंदाज लगा लो कि कथा कहीं और होने वाली थी और हो गनौद में रही है। शिव कृपा से गनौदवासियों के पुण्य का पलड़ा भारी रहा होगा। पत्र पढ़ते हुए बताया कि पराया धन और पराई नारी एक दिन बर्बाद कर देती है। पूरा वंश मिट जाता है। जैसे रावण की पूरी लंका जल गई, पूरा वंश खत्म हो गया।
भक्त बनकर चेन लुटने वाली 5 महिलाएं गिरफ्तार
पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा पंडाल में कुछ लुटेरे भक्त बनकर पहुंचे थे। यहां चेन लूटने आई उत्तर प्रदेश की 5 महिलाओं को 16 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। महिलाएं ट्रेन से रायपुर आईं और स्टेशन रोड की धर्मशाला में ठहरी थीं। पांचों कथा शुरू होते ही भीड़ में घुसकर महिलाओं के गले से चेन लूट लेती थीं।
छह से ज्यादा भक्तों की चेन लूटी
पांचों महिलाओं ने छह से ज्यादा भक्तों की चेन लूट की वारदात कीं। पुलिस अफसरों ने बताया कि यूपी आजमगढ़ की पूजा देवी (35), सुनीता देवी (24), सपना देवी (30), आशा देवी (58) और कौशिल्या देवी (58) पांचों परिचित युवक अरविंद कुमार के साथ रायपुर पहुंची हैं।
ये भी पढ़ें: Bilaspur CG News: बिलासपुर में नहर टूटने से 500 एकड़ खेत की फसल डूबी, किसानों ने की मुआवजे की मांग
बीजेपी विधायक खुशवंत साहेब ने कराई कथा
दरअसल, नवा रायपुर स्थित गनौद-खरखराडीह में 11 अगस्त से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन 16 अगस्त तक किया गया। आयोजन बीजेपी विधायक खुशवंत साहेब ने करवाया था। रोजाना बीजेपी नेता भी शिव कथा सुनने पंडाल में पहुंचे थे।