Advertisment

Pandit Pradeep Mishra: कुबेरेश्वर धाम सीहोर के महोत्सव में पहुंचेंगे 20 लाख श्रद्धालु, रुद्राक्ष वितरण नहीं होने की पं. प्रदीप मिश्रा ने ये बताई वजह

Pandit Pradeep Mishra: कुबरेश्वर धाम समिति श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं कर रही है, पर इस बार पं. प्रदीप मिश्रा रुद्राक्ष नहीं बांटेंगे।

author-image
Rahul Sharma
Pandit Pradeep Mishra: कुबेरेश्वर धाम सीहोर के महोत्सव में पहुंचेंगे 20 लाख श्रद्धालु, रुद्राक्ष वितरण नहीं होने की पं. प्रदीप मिश्रा ने ये बताई वजह

   हाइलाइट्स

  • सीहोर में 7 से 13 मार्च तक रुद्राक्ष महोत्सव
  • पं. प्रदीप मिश्रा इस बार नहीं बांटेंगे रुद्राक्ष
  • विदेशों से भी लगेगा श्रद्धालुओं का तांता
Advertisment

Pandit Pradeep Mishra: मध्य प्रदेश के सीहोर में महाशिवरात्रि पर्व पर सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव की शुरुआत 7 मार्च से हो रही है।

कुबेरेश्वर धाम में 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। हालांकि रुद्राक्ष महोत्सव में इस बार रुद्राक्ष का वितरण नहीं होगा।

बंसल न्यूज संवाददाता गौतम शाह ने अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) से महोत्सव की तैयारियों और रुद्राक्ष वितरण नहीं करने के पीछे की वजह को लेकर खास बातचीत की।

Advertisment

   अंतिम दौर में चल रही तैयारियां

https://twitter.com/panditmishraji/status/1763927909667098765

7 से 13 मार्च तक चलने वाले रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। इस बार के रुद्राक्ष मोहत्सव के दौरान देश विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के आने की सम्भवना है।

पं. प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखकर कुबेरेश्वर धाम समिति और जिला प्रशासन मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है।

   300 एकड़ में होगी पार्किंग की व्यवस्था

Pandit-Pradeep-Mishra-04

पं. प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने बताया कि कुबेरेश्वर धाम समिति ने रुद्राक्ष महोत्सव के चलते वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था 300 एकड़ में की है।

Advertisment

इसके लिए खेतों को समतल कर मार्किंग का काम चल रहा है। इसके अलावा कुछ प्राइवेट पार्किंग भी रहेंगी।

   नि:शुल्क चाय-नाश्ता और भोजन का भी प्रबंध

Pandit-Pradeep-Mishra-05

कुबेरेश्वर धाम समिति ने रुद्राक्ष महोत्सव में आने वाले भक्तों के लिए जगह-जगह पानी की व्यवस्था की है। कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने कहा कि साथ ही नि:शुल्क चाय, नाश्ता और भोजन का भी प्रबंध रहेगा।

   मशीनों से तैयार होगा भोजन

Pandit-Pradeep-Mishra-03

कुबेरेश्वर धाम समिति ने रुद्राक्ष महोत्सव में भोजन व्यवस्था के लिए आधुनिक भोजन शाला का निर्माण किया है। पं. प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने कहा कि जिसमें मशीनों के माध्यम से भोजन बनाया जाएगा।

Advertisment

प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए नये-नये व्यंजन प्रसादी के रूप में वितरित किये जाएंगे।

   धर्मशालाएं अभी से फुल

Pandit-Pradeep-Mishra-01

कुबेरेश्वर धाम समिति ने रुद्राक्ष महोत्सव में श्रद्धालुओं के रुकने के लिए धर्मशालाओं सहित अनेको स्थानों पर नि:शुल्क रुकने की व्यवस्था की है। हालांकि ये अभी से फुल हो गई हैं।

संबंधित खबर:Rudraksha Mahotsav in Sehore: कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव 7 मार्च से, पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे शिवमहापुराण कथा

   दस बिस्तर का आईसीयू सेंटर बना

Pandit-Pradeep-Mishra-02

रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान भक्तों के लिए दस बिस्तरों का आईसीयू सेंटर के अलावा हेल्थ डेस्क की व्यवस्था की जा रही है। जिनमे 24 घंटे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहेगा।

संबंधित खबर: Mahashirvatri Panchak 2024: महाशिवरात्रि के दिन से लगेंगे चोर पंचक, ऐसे कर पाएंगे पूजा

   पं. मिश्रा ने रुद्राक्ष वितरण नहीं करने की ये बताई वजह

kathawachak-Pandit-Pradeep-Mishra

पं. प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने बताया कि पिछले साल महोत्सव के दौरान हुई अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए समिति ने इस बार रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान रुद्राक्ष वितरण नहीं करने का फैसला लिया है।

हालांकि महोत्सव के बाद पूर्व की तरह कुबेरेश्वर धाम से रुद्राक्ष वितरण की सेवा जारी रहेगी।

pandit pradeep mishra Rudraksh Mahotsav kubreshwar dham pt pradeep mishra katha schedule 2024 pt pradeep mishra rudraksh distribution pt pradeep mishra sehore wale कुबरेश्वर धाम रुद्राक्ष महोत्सव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें