Advertisment

रायपुर में प्रदीप मिश्रा की कथा: शिव महापुराण कल से, रोज औसतन 1 लाख से ज्‍यादा भक्‍त होंगे शामिल; जानें ट्रैफिक रूट

Pandit Pradeep Mishra Raipur Shiv Mahapuran Katha Update; सेजबहार में श्री शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का मंगलवार 24 दिसंबर से कार्यक्रम शुरू हो रहा है। यह 30 दिसंबर तक रोजाना दोपहर 1 से 4 बजे के बीच चलेगा। इस दौरान रोज औसतन दो लाख

author-image
Sanjeet Kumar
Pradeep Mishra Katha

Pradeep Mishra Katha

Pradeep Mishra Katha: छत्‍तीसगढ़ रायपुर के सेजबहार में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। जहां कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 24 दिसंबर दिन मंगलवार से प्रवचन देंगे। कथा 30 दिसंबर तक रोज दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। आयोजन में प्रतिदिन औसतन एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है।

Advertisment

कथा के चलते टिकरापारा, संतोषीनगर से सेजबहार जाने वाली रोड (Pradeep Mishra Katha) पर अचानक से भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में पुलिस ने भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। इसी के साथ सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज और भखारा होकर धमतरी की ओर जाने वाले वाहन चालकों से भी अपील की है कि वे अभनपुर रोड का इस्‍तेमाल करें। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो कथा सुनने आने वाले भक्‍तों की भीड़ की वजह से इस रास्‍ते पर जाम में फंस सकते हैं।

एक लाख से ज्‍यादा गाड़ी पार्किंग की व्‍यवस्‍था

Pradeep Mishra Katha Sejbahar

कथा में आने वाले भक्‍तों के लिए डेढ़ किलोमीटर (Pradeep Mishra Katha) की दूरी में 8 पार्किंग बनाई है। इन पार्किंग स्‍थलों पर एक लाख से अधिक गाड़ियां खड़ी की जा सकती है। इलाके में जाम न लगे, इसके लिए कथा स्थल से पार्किंग करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बनाई है। जहां से भक्‍तों को पैदल चलकर आयोजन स्‍थल पर जाना पड़ेगा।

रास्‍ते में जाम न लगे, इसके लिए की ये तैयारी

प्रशासन ने लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए उपाय किए हैं-

24 दिसंबर से 30 दिसबंर तक संतोषी नगर से भरेंगाभाठा की ओर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा।

Advertisment

पुराने धमतरी रोड से भखारा होते हुए आने वाले भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा।

कमल विहार से आने वाली गाड़ियों को पचपेड़ी नाका और अभनपुर की ओर डायवर्ट करेंगे।

भखारा होकर धमतरी की ओर जाने वाले लोगों से अपील की है कि वे अभनपुर रोड का इस्‍तेमाल करेंगे।

Advertisment

सेजबहार के इलाके के गांव वालों से रुट बदलने की अपील की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ से नई फ्लाइट: अगले साल रायपुर-हैदराबाद के लिए उड़ान भर सकेंगे यात्री, जयपुर-सूरत और राजकोट भी मिलेगी जल्‍द

इन मार्गों से जा सकेंगे पार्किंग स्‍थल

संतोषी नगर से जाने वाले बालाजी विहार, हाई स्कूल, अविनाश सिटी-1 अनिवाश सिटी-2, जीईसी मैदान, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और गोठान में वाहन पार्क कर सकेंगे।

ई-रिक्शा को भी पार्किंग तक ही एंट्री दी जाएगी। आयोजन स्थल के पास आयोजक, कथा वाचक व वीआईपी के वाहनों को एंट्री।

Advertisment

टिकरापारा से सेजबहार होते हुए रोज औसतन 1 लाख गाड़ियां आवागमन करती हैं। सुबह और शाम को भीड़ का प्रेशर अधिक होने से संतोषीनगर चौक पर जाम के हालात बन जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: देश में बदला मौसम का मिजाज: इन राज्यों में होगी बारिश, दिल्ली-यूपी में छाया घना कोहरा, जानें आने वाले दिनों का मौसम!

Shiv Mahapuran Pradeep Mishra Katha Pradeep Mishra Raipur Katha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें