हाइलाइट्स
-
कुबेरेश्वर धाम में सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे एमपी पुलिस के 1200 जवान
-
सीहोर जाने वालों के लिए खुले रहेंगे हाईवे, भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट
-
13 मार्च तक चलेगी कथा, सीहोर के लिए इस बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
Pradeep Mishra: मध्यप्रदेश के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में आज से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा शुरू हो रही है। यह कथा 7 दिन यानी 13 मार्च तक चलेगी।
पंडित प्रदीप मिश्रा की इस कथा के लिए प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारी की हैं। 1200 जवान केवल कुबेरेश्वर धाम में व्यवस्था संभालेंगे।
आयोजन समिति के अनुमान के मुताबिक कथा में प्रतिदिन 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है।
सीहोर पहुंचने के लिए मार्ग
श्रद्धालुओं को सीहोर पहुंचने और वहां से कथा स्थल तक पहुंचने के लिए भी प्रशासन ने पहले से रास्ते तय किये हैं।
इंदौर से सीहोर और भोपाल से सीहोर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए हाईवे खुला रहेगा। भोपाल और इंदौर से आसानी से सीहोर पहुंचा जा सकता है।
सीहोर होकर दूसरी जगह जाने वाले यात्रियों के लिए ही रूट डायवर्ट किये हैं। केवल कुबेरेश्वर धाम (kubereshwar dham) जाने वाले वाहन ही सीधे सीहोर हाईवे से जाएंगे।
वहीं अन्य सभी को डायवर्सन मार्ग से जाना होगा। इसके साथ ही रेलवे ने भी सीहोर के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं।
सीहोर जाने वाली ट्रेनों की जानकारी के लिए हमारी ये खबर पढ़ें: Mahashivratri Special Train: रुद्राक्ष महोत्सव में सीहोर 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान, इतनी ट्रेनें रुकेंगी, देखें शेड्यूल
कथा स्थल जाने के लिए ऑटो को किराया तय
जिला परिवहन विभाग ने पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) की कथा के चलते ऑटो रिक्शा का किराया तय कर दिया है।
सीहोर की रेलवे स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम तक 25 रुपये प्रति सवारी किराया तय किया है।
वहीं सीहोर बस स्टैंड या सीहोर शहर से कुबेरेश्वर धाम (kubereshwar dham) तक 20 रुपये प्रति सवारी किराया तय किया है।
विभाग ने हिदायत भी दी है ज्यादा किराया वसूलने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समिति, जिला प्रशासन, स्थानीय लोग देंगे सेवाएं
2023 के आयोजन के दौरान सीहोर में रुद्राक्ष वितरण के दौरान अव्यवस्था देखने को मिली थी जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
इसलिए इस बार जिला प्रशासन ने पहले से तैयारी की है। इस आयोजन में विट्ठलेश सेवा समिति, जिला प्रशासन, शहर के समाजसेवियों और स्थानीय लोग भी श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं देख रहे हैं।
बता दें आज से शुरू हो रहे रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksh Mahotsav) में लाखों रुद्राक्षों का विधि विधान से अभिषेक किया जाएगा। लेकिन यह रुद्राक्ष इस बार कथा के दौरान श्रद्धालुओं को वितरित नहीं किए जायेंगे।
यहां देखें कथा का लाइव प्रसारण
ऐसे श्रद्धालु जो सीहोर नहीं पहुंच पा रहे हैं। वे लोग पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर कथा का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
बताते चलें कथा सुबह 7 से 9 के बीच अभिषेक पूजन किया जाएगा और दोपहर 1 से चार के बीच शिवमहापुराण की कथा पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) सुनाएंगे।