/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yPvbxgv4-7.webp)
सीहोर कुबेरेश्वर धाम में लगातार तीन दिनों से मौतों पर पंडित प्रदीप मिश्रा बुरी तरह घिरते नजर आ रहे हैं.. दरअसल पिछले तीन दिन में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम आए 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई... जिसके बाद सत्ताधारी दल बीजेपी से लेकर कांग्रेस के विधायकों ने भी इस आयोजन पर सवाल उठाए हैं.. उधर एमपी सरकार ने मौतों की जांच कराने की बात कही है.. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का कहना है कि, ने कुबेरेश्वर धाम आए लोगों की मौतों को लेकर न्यायिक जांच कराई जाएगी.. आपको बता दें कि बुधवार को पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीहोर की सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक 11 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा निकाली। इस आयोजन में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने का दावा किया गया। एक दिन पहले ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। मंगलवार को कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि बुधवार को अलग-अलग कारणों से अलग-अलग जगहों पर तीन श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया। जबकि 3-4 श्रद्धालु घायल हुए हैं। गुरुवार को हार्ट अटैक से दो और लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद एक बार फिर प्रदीप मिश्रा निशाने पर आ गए हैं.. धाम में भगदड़ की ये कोई पहली घटना नहीं है... आपको बता दें कि, इससे पहले 16 फरवरी साल 2023 में रुद्राक्ष वितरण के दौरान भगदड़ मची थी. तब एक महिला की मौत हो गई थी. जबकि 4 लोग लापता हुए थे. इसके बाद दूसरे दिन 17 फरवरी को एक 3 साल के बच्चे की मौत हो गई थी..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें