Advertisment

Adipurush New Poster: आज रामनवमी पर आदिपुरूष का नया पोस्टर रिलीज ! खुशी से झूम उठे फैंस, कहा- जय श्री राम

फिर साउथ स्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म'आदिपुरुष' का भक्तिमय नया पोस्टर जारी हुआ है जिसमें प्रभास के साथ कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

author-image
Bansal News
Adipurush New Poster: आज रामनवमी पर आदिपुरूष का नया पोस्टर रिलीज ! खुशी से झूम उठे फैंस, कहा- जय श्री राम

नई दिल्ली Adipurush New Poster: एक बार फिर साउथ स्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म'आदिपुरुष' का भक्तिमय नया पोस्टर जारी हुआ है जिसमें प्रभास के साथ कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं पोस्टर देख फैंस खुशी से झूम उठे है।

Advertisment

पोस्टर में नजर आया ऐसा

यहां पर एक्टर प्रभास ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। यहां पर नए पोस्टर में प्रभास भगवान राम के रूप में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके पास एक तरफ माता सीता का किरदार निभा रहीं कृति सेनन खड़ीं हुई हैं, जो सिम्पल साड़ी और शॉल ओढ़ें और माथे पर बिंदी लगाए उनका ये लुक देखते ही बन रहा है। वहीं पर साथ ही लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह भी इस लुक में बहुत ही जम रहे हैं। इस बिल्कुल नए पोस्टर में हनुमान भी हैं।

Image

फैंस ने जमकर दिए रिएक्शन

यहां पर फैंस ने पोस्टर देखकर खुशी से झूम गए है। यहां पर भगवान राम के किरदार वाले पोस्टर पर जमकर रिएक्शन भी दिए हैएक यूजर ने लिखा, 'जय श्रीराम'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'रिकॉर्ड ब्लास्ट होगी ये फिल्म'। अन्य यूजर ने लिखा, 'ये बहुत ही अच्छा पोस्टर है, जिसमें लुक काफी अच्छा है और उसे पूरे सम्मान के साथ इसे पेश किया गया है'।प्रभास-कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। '

KRITI SANON prabhas adipurush adipurush release date adipurush poster adipurush new release date adipurush new poster saif ali khan bollywood entertainment hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें