Advertisment

PPF Account Benefits: रोजाना 405 रुपये जमाकर बनें करोड़पति, इतने दिन तक करना होगा निवेश, देखें कैलकुलेशन

How To Earn 1 Crore Rupees In PPF: रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) के लिए जिन ऑप्शन्स को लोग ज्यादातर चुनते है .

author-image
Kalpana Madhu
PPF Account Benefits: रोजाना 405 रुपये जमाकर बनें करोड़पति, इतने दिन तक करना होगा निवेश, देखें कैलकुलेशन

How To Earn 1 Crore Rupees In PPF: रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) के लिए जिन ऑप्शन्स को लोग ज्यादातर चुनते है, उनमें Public Provident Fund (PPF) सबसे ऊपर है।  इसकी एक वजह ये है कि यह सरकारी स्कीम है।

Advertisment

इस वजह से लोग इस स्कीम पर भरोसा करते हैं। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिहाज से ये एक अच्छी स्कीम है, जिसकी मदद से आप रिटायरमेंट के लिए अच्छा-खासा फंड तैयार कर सकते हैं।

सरकार की ओर से PPF की ब्याज दरों को तिमाही आधार पर बदलाव किया जाता है और मौजूदा तिमाही के लिए यह 7.1 फीसदी है। यह योजना एक Exempt-Exempt-Exempt (EEE) टैक्स स्टेटस प्रदान करती है, जिसका मतलब है कि निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी की रकम, सभी टैक्स फ्री है।

400 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश 

इस सरकारी सेविंग स्कीम में आप सालाना कम से कम 400 रुपये का निवेश कर सकते हैं और अधिकतम इन्वेस्टमेंट की लिमिट 1.5 लाख रुपये है। अगर कोई निवेशक एक फाइनेंशियल ईयर में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा करता है, तो फिर लिमिट से अतिरिक्त राशि पर कोई ब्याज नहीं दिया जाता है।

Advertisment

आप इस स्कीम में एकमुश्त या फिर किश्तों में निवेश कर सकते हैं।  सबसे खास बात ये है कि PPF Investment में निवेश, प्राप्त ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला अमाउंट पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है। इसमें निवेशक को 15 साल के लिए निवेश करना होता है।

PPF को जानें

PPF एक सरकारी सेविंग स्कीम है, जिसका मकसद लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट को बढ़ावा देना है। सरकार तिमाही आधार पर इस स्कीम की ब्याज दर की समीक्षा करती है और मौजूदा तिमाही के लिए यह दर 7.1 पर्सेंट है। इस स्कीम पर टैक्स में छूट भी मिलती है। इसके निवेश, ब्याज, मैच्योरिटी से जुड़ी रकम आदि सभी टैक्स फ्री हैं।

निवेश की अवधिकुल PPF निवेशकुल अर्जित ब्याजमैच्योरिटी रकम
15 साल1.5 लाख रुपए18.18 लाख रुपए40.68 लाख रुपए
20 साल1.5 लाख रुपए36.58 लाख रुपए66.58 लाख रुपए
30 साल1.5 लाख रुपए1.09 करोड़ रुपए1.54 करोड़ रुपए
Advertisment

PPF खाता खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

PPF खाता खोलने के लिए फॉर्म A भरना होता है, जो PPF खाता खोलने के लिए अधिकृत किसी भी बैंक से प्राप्त किया जा सकता है।  कस्टमर की पहचान को वेरीफाई करने के लिए KYC डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड, वोटर ID या ड्राइविंग लाइसेंस देना पड़ता है।

इसके अलावा एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो भी देना पड़ता है। एक बात और, अगर आपके पास PPF खाता है या खोलने जा रहे हैं, तो बैंक से नॉमिनी फॉर्म (फॉर्म E) लेकर भरना न भूलें।

Advertisment
चैनल से जुड़ें