Advertisment

PPF में निवेश का 15+5+5 फॉर्मूला बनाएगा करोड़पति: ब्याज से हर महीने ₹61,000 की होगी कमाई, जानें पूरी योजना का फॉर्मूला

PPF Investment Tips: PPF में 15+5+5 निवेश फॉर्मूले से आप 25 साल में ₹1.03 करोड़ का फंड बना सकते हैं। जानें कैसे इस स्कीम से हर महीने ₹61,000 की टैक्स फ्री आमदनी मिल सकती है। सुरक्षित, टैक्स फ्री और भरोसेमंद निवेश विकल्प।

author-image
Shashank Kumar
PPF Investment Tips

PPF Investment Tips

PPF Investment Tips: अगर आप चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद हर महीने आपके खाते में ₹61,000 की टैक्स फ्री आमदनी आती रहे, तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश का 15+5+5 फॉर्मूला आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। सरकार द्वारा संचालित यह स्कीम सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित निवेश विकल्पों में गिनी जाती है। खास बात यह है कि इसमें मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट दोनों पूरी तरह टैक्स फ्री होते हैं।

Advertisment

क्या है 15+5+5 फॉर्मूला और कैसे बनेंगे करोड़पति?

[caption id="attachment_820618" align="alignnone" width="1096"]PPF investment formula 15+5+5 plan PPF investment formula 15+5+5 plan[/caption]

PPF अकाउंट की मूल अवधि 15 साल होती है। इसमें हर साल ₹1.5 लाख तक निवेश (PPF Investment Tips) कर सकते हैं। अगर आप लगातार 15 साल तक ₹1.5 लाख निवेश करते हैं, तो कुल निवेश ₹22.5 लाख होता है। 7.1% के कंपाउंडिंग ब्याज के साथ यह राशि 15 साल में बढ़कर ₹40.68 लाख हो जाती है, जिसमें से ₹18.18 लाख सिर्फ ब्याज से आता है।

इसके बाद आप अकाउंट को बिना नया निवेश किए 5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं। इस अवधि में ब्याज से राशि बढ़कर ₹57.32 लाख हो जाती है। फिर एक और 5 साल का एक्सटेंशन लेने पर, कुल 25 वर्षों में फंड बढ़कर ₹80.77 लाख तक पहुंचता है। लेकिन अगर आप 25 साल तक हर साल ₹1.5 लाख निवेश जारी रखते हैं, तो कुल फंड ₹1.03 करोड़ हो जाता है, जिसमें से ₹65.58 लाख ब्याज से मिलता है।

Advertisment

हर महीने ₹61,000 तक की आमदनी

25 साल बाद जब आपके पास ₹1.03 करोड़ की राशि होगी, तो उस पर सालाना 7.1% के हिसाब से ₹7.31 लाख ब्याज मिलेगा। यानी हर महीने लगभग ₹60,941 की नियमित और टैक्स फ्री आमदनी होगी। खास बात यह है कि मूलधन जस का तस बना रहेगा और आपकी पेंशन जैसी आमदनी जीवन भर मिलती रहेगी।

₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश

PPF योजना (PPF Investment Tips) किसी भी भारतीय नागरिक के लिए उपलब्ध है। आप इसे किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं। यहां तक कि आप अपने बच्चों के नाम पर भी खाता खुलवा सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें निवेश, ब्याज और मेच्योरिटी पर तीनों स्तर पर टैक्स छूट मिलती है (EEE कैटेगरी के तहत)।

इस योजना में आप सालाना न्यूनतम ₹500 से शुरुआत कर सकते हैं। अधिकतम सीमा ₹1.5 लाख है। अगर इससे ज्यादा निवेश करते हैं, तो उस अतिरिक्त रकम पर ब्याज नहीं मिलेगा और न ही टैक्स छूट मिलेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:   आपके आधार का हो रहा है गलत इस्तेमाल? अब घर बैठे कर सकते हैं चेक, जानिए पूरी प्रक्रिया

PPF में निवेश क्यों है खास?

PPF में कंपाउंडिंग ब्याज की ताकत इसे एक आकर्षक रिटायरमेंट फंड बनाती है। ब्याज हर साल जोड़कर अगली बार उस पर भी ब्याज मिलता है। इसके साथ ही, इस स्कीम का लॉक-इन पीरियड 15 साल का होता है, लेकिन 7वें साल से आंशिक निकासी की सुविधा भी मिलती है।

कौन खोल सकता है PPF अकाउंट?

कोई भी भारतीय नागरिक अपने नाम से PPF अकाउंट खोल सकता है। इसके अलावा नाबालिग के नाम से अभिभावक भी यह खाता खोल सकते हैं। अगर आप एक ऐसा फाइनेंशियल प्लान ढूंढ रहे हैं जो पूरी तरह से सुरक्षित हो, टैक्स फ्री हो, और रिटायरमेंट के बाद मासिक आमदनी का भरोसा दे, तो PPF में 15+5+5 फॉर्मूले से निवेश करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  छुट्टियों में यात्रा करने का है प्लान? : जून में इन ट्रेनों का बदलेगा रूट, योजना बनाने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
retirement planning PPF Investment Tips PPF investment formula 15+5+5 plan PPF return calculation how to become a crorepati with PPF tax free investment plan PPF 25 year return PPF monthly income public provident fund benefits ₹1.5 lakh investment in PPF
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें