Advertisment

Powerful Solar Storm: क्या धरती पर फिर मचेगी तबाही ! इस दिन आने वाला है शक्तिशाली सौर तूफान

धरती पर प्रलय की घटना को लेकर प्राय : कोई ना कोई भविष्यवाणी होती ही रहती है ऐसे में एक नई चेतावनी सामने आई है जहां पर अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पृथ्वी पर शक्तिशाली सौर तूफान के आने की चेतावनी जारी की है।

author-image
Bansal News
Powerful Solar Storm: क्या धरती पर फिर मचेगी तबाही ! इस दिन आने वाला है शक्तिशाली सौर तूफान

Powerful Solar Storm:  धरती पर प्रलय की घटना को लेकर प्राय : कोई ना कोई भविष्यवाणी होती ही रहती है ऐसे में एक नई चेतावनी सामने आई है जहां पर अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पृथ्वी पर शक्तिशाली सौर तूफान के आने की चेतावनी जारी की है। जहां पर इस सौर तूफान का सोर्स कोरोनल मास इजेक्शन (CME) है, जो पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। जो किसी शक्तिशाली तूफान की आहट देता है। 

Advertisment

जाने कैसा होगा सौर तूफान 

आपको बताते चलें कि, नासा की ओर से मिली चेतावनी की बात करें तो,रिपोर्ट के अनुसार, कल (19 अप्रैल) एक हल्का सौर तूफान पृथ्वी से टकरा सकता है, जबकि 20 अप्रैल को एक शक्तिशाली सौर तूफान के पृथ्वी से टकराने की आशंका है।अगर यह सौर तूफान पृथ्वी से टकराता है, तो इसका प्रभाव कहीं खतरनाक भी हो सकता है।

जानिए क्या है सौर वैज्ञानिक का अलर्ट

सौर तूफान को वैज्ञानिकों ने G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है, जिसमें G1-श्रेणी का सौर तूफान सबसे हल्का होता है और G5-श्रेणी का सौर तूफान सबसे शक्तिशाली होता है।G5-श्रेणी का सौर तूफान सैटेलाइट को भारी नुकसान पहुंचा सकता है, मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट सेवा को बाधित कर सकता है और रेडियो ब्लैकआउट का कारण बन सकता है।अत्यधिक शक्तिशाली होने पर यह पावर ग्रिड और पृथ्वी आधारित संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

Advertisment
NASA solar strom Earth #BigBreaking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें