रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी नतीजों से पहले दावों की बौछार हो रही है। तो सोशल मीडिया पर भी जंग छिड़ गई है। लेकिन क्या बिना लहर के चुनाव में बहुमत का आंकड़ा पार करना इतना आसान होगा। या फिर ये दावे सिर्फ उत्साह बरकरार रखने के लिए किए जा रहे हैं।
‘हमें ही मिलेगी बंपर जीत’
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर मतदान के बाद प्रदेश के मौसम की तरह, दावों का मौसम भी बन रहा है। चुनाव के बाद बीजेपी और कांग्रेस में तरह-तरह के मुद्दों पर सियासत गरमा रही है। तो दावों की बौछार भी दिख रही है।
रमन सिंह ने 52 से 54 सीटें जीतने का दावा
दोनों पार्टियां दावा कर रही है कि इस बार बहुमत का आंकड़ा हम ही पार कर रहे हैं। पहले पूर्व सीएम रमन सिंह ने 52 से 54 सीटें जीतने का दावा किया। तो सीएम भूपेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि रमन सरकार में इतनी सीटें नहीं आईं तो अब कैसे आएंगी।
नेताओं के अपने-अपने दावे
पूर्व सीएम रमन सिंह के दावे के बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी जीत का दावा दोहराया तो कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है।
बहुमत का आंकड़ा कौन करेगा पार
सियासत रियल पर ही नहीं रूकी। सोशल मीडिया पर भी गरमाई। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस की लंका में सन्नाटा पसरा है। तो कांग्रेस से भी तंज भरा ट्वीट सामने आया जिसमें लिखा था। खाली बर्तन और अधूरा ज्ञान बहुत शोर मचाता है।
दोनों ही पार्टियों के दावे और बयानों के तीर चुनाव की गर्मी को नतीजों के आने तक बढ़ाते रहेंगे। लेकिन बहुमत का आंकड़ा पार करने का किसका दावा सच होगा। ये देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें:
S. Sreesanth: क्रिकेटर श्रीसंत के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
Google Pay: गूगल पे पर मोबाइल रिचार्ज करने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानें पूरी खबर
Animal Trailer Release: बचपन से लेकर बुढापे तक के रोल में नजर आए रणबीर, एनिमल का धांसू ट्रेलर रिलीज
छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम 2023, छत्तीसगढ़ में कौन जीत रहा, चुनावी दावे छत्तीसगढ़, Chhattisgarh News, Raipur News, Chhattisgarh Election Result 2023, Who is winning in Chhattisgarh, Election Claims Chhattisgarh