MP News: अगर आप मध्य प्रदेश (MP News) की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भोपाल (Bhopal Power Cut Today) में आज 20 से ज्यादा इलाकों में 4 से 7 घंटे से ज्यादा बिजली गुल रहेगी।
बता दें कि बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद (Supply will remain closed in Bhopal) रहेगी। आज 18 December को कई इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। कटौती 3 शिफ्ट में की जायेगी। जिसमें 4 से 7 घंटों के लिए बिजली काटी जायेगी।
अगर आप सुरभि विहार, सिद्धांत पैलेस, राजीव पैलेस, रानी अमन बाई कॉलोनी, तुलसी नगर कॉलोनी, संस्कार गार्डन, फाइन एवेन्यू फेस-2 एवं फेस-3, ऑनेक्स पैलेस, आम्र स्टेट, उमा विहार राजकमल स्कूल के आसपास, ललिता नगर, अंकित परिसर समेत आसपास के इलाकों के निवासी हैं तो अपना काम तुरंत निपटा लें।
इन इलाकों में 7 से 2 बजे सप्लाई रहेगी बंद
सुरभि विहार, सिद्धांत पैलेस, राजीव पैलेस में बिजली की कटौती रहेगी। इसके साथ हीं पर्यावरण परिसर, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में भी बिजली की कटौती की जाएगी।
रानी अमन बाई कॉलोनी, तुलसी नगर कॉलोनी में भी असर देखने को मिलेगा।
नवीन नगर कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में भी सप्लाइ बंद रहेगी।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
पलक माटी समिति 72 एमआईजी क्वार्टर्स और आसपास बिजली सप्लाई नहीं होगी।
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
संस्कार गार्डन, फाइन एवेन्यू फेस-2 एवं फेस-3, ऑनेक्स पैलेस, आम्र स्टेट, उमा विहार राजकमल स्कूल के आसपास, ललिता नगर, अंकित परिसर समेत आसपास के इलाके में बिजली की कटौती होगी।
इन इलाकों के लोगों को पहले से ही सूचित किया गया है कि वो बिजली से जुड़े अपने सारे काम पहले ही पूरे कर लें। ताकि कटौती के समय उन्हे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
ये भी पढ़ें:
PM Meloni On Sharia Law: इटली में नहीं चलेगा शरिया कानून, पीएम मेलोनी ने कही बात
MP News: शहडोल में कोयले से लोड मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग बंद
Libya News: लीबिया में प्रवासियों से भरा जहाज डूबा, दर्दनाक हादसे में गई 60 से ज्यादा की जान
MPPSC EXAM 2023: प्रदेश में MPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा आज, 14 हजार 823 परीक्षार्थी होगें शामिल
Indore News: रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, ऐसे सामने आया सच