Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल में लगातार तीसरे दिन बिजली कटौती का दौर जारी है। पिछले दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार को 25 इलाकों में बिजली कटौती की गई। अब रविवार, 29 सितंबर को 35 इलाकों में 5 से 6 घंटे की बिजली कटौती की सूचना मप्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी की है। साथ ही हमेशा की तरह बिजली मेंटेनेंस कार्य का होना बताया है। साथ ही कहा, लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें, ताकि कोई दिक्कत ना (Bhopal Power Cut) हो।
रविवार को इन क्षेत्रों में पावर कट
रविवार को जिन इलाकों में बिजली गुल (Bhopal Power Cut) रहेगी, उनमें कोहेफिजा, कटारा, बर्रई, अयोध्या नगर, एमपी नगर , शिवाजी नगर, अशोका गार्डन जैसे कई बड़े रहवासी क्षेत्र भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बर्रई, कटारा, वल्लभ नगर, प्राइड सिटी, ग्लोबल पार्क, रुचि लाइफ, ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस, कोहेफिजा, कर्बला रोड, मीसा अपॉर्टमेंट, हाउसिंग बोर्ड एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल (Bhopal Power Cut) रहेगी।
- सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक एमपी नगर जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई नहीं होगी।सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक इंडस्ट्रियल एरिया एवं आसपास के इलाके में भी बिजली गुल (Bhopal Power Cut) रहेगी।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक अशोक विहार, अशोक सम्राट, निर्मला देवी गेट, अशोकधाम, वरुण होम्स, डीके होम्स, दशहरा मैदान, अयोध्या नगर, अशोका गार्डन, नगर निगम कॉलोनी, दसमेश नगर, शिवाजी नगर एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती (Bhopal Power Cut) होगी।
Advertisements
ये भी पढ़ें: MP News: मौत के बाद भी अधिकारी का पीछा नहीं छोड़ रहा विभाग, दुनिया छोड़ चुके अफसर को आदेश- जाकर नौकरी करो