Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के 35 इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी, कोहेफिजा, एमपी नगर, अशोका गार्डन में भी रहेगा असर

Bhopal Power Cut: भोपाल के 35 इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी, कोहेफिजा, एमपी नगर, अशोका गार्डन में भी रहेगा असर

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल में लगातार तीसरे दिन बिजली कटौती का दौर जारी है। पिछले दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार को 25 इलाकों में बिजली कटौती की गई। अब रविवार, 29 सितंबर को 35 इलाकों में 5 से 6 घंटे की बिजली कटौती की सूचना मप्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी की है। साथ ही हमेशा की तरह बिजली मेंटेनेंस कार्य का होना बताया है। साथ ही कहा, लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें, ताकि कोई दिक्कत ना (Bhopal Power Cut) हो।

Advertisment

रविवार को इन क्षेत्रों में पावर कट

रविवार को जिन इलाकों में बिजली गुल (Bhopal Power Cut) रहेगी, उनमें कोहेफिजा, कटारा, बर्रई, अयोध्या नगर, एमपी नगर , शिवाजी नगर, अशोका गार्डन जैसे कई बड़े रहवासी क्षेत्र भी शामिल हैं।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बर्रई, कटारा, वल्लभ नगर, प्राइड सिटी, ग्लोबल पार्क, रुचि लाइफ, ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस, कोहेफिजा, कर्बला रोड, मीसा अपॉर्टमेंट, हाउसिंग बोर्ड एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल (Bhopal Power Cut) रहेगी।
  • सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक एमपी नगर जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई नहीं होगी।सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक इंडस्ट्रियल एरिया एवं आसपास के इलाके में भी बिजली गुल (Bhopal Power Cut) रहेगी।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक अशोक विहार, अशोक सम्राट, निर्मला देवी गेट, अशोकधाम, वरुण होम्स, डीके होम्स, दशहरा मैदान, अयोध्या नगर, अशोका गार्डन, नगर निगम कॉलोनी, दसमेश नगर, शिवाजी नगर एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती (Bhopal Power Cut) होगी।

ये भी पढ़ें: Maihar Bus Accident: मध्यप्रदेश के मैहर में बड़ा हादसा, हाइवा ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 10 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP News: मौत के बाद भी अधिकारी का पीछा नहीं छोड़ रहा विभाग, दुनिया छोड़ चुके अफसर को आदेश- जाकर नौकरी करो

bhopal news एमपी न्यूज Ashoka Garden भोपाल न्यूज़ mp nagar Shivaji Nagar Bhopal Power Cut power cut in these areas of Bhopal MP Electricity Distribution Company भोपाल के इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती मप्र विद्युत वितरण कंपनी power cut in 35 areas in Bhopal Kohefija Katara Barrai Ayodhya Nagar MP News भोपाल पावर कट भोपाल में 35 क्षेत्रों में बिजली कटौती कोहेफिजा कटारा बर्रई शिवाजी नगर अशोका गार्डन अयोध्या नगर एमपी नगर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें