Advertisment

भोपाल में आज 35 क्षेत्रों में बिजली कटौती: शहर में 6 घंटे तक की सप्लाई बंद; रोहितनगर, ईदगाह हिल्स, दानिशनगर में होगा असर

Bhopal Power Cut: भोपाल में आज 35 इलाकों में 1 से 6 घंटे तक बिजली कटौती, रोहितनगर, ईदगाह हिल्स, बीडीए, राजीव-दानिश नगर में होगा असर

author-image
BP Shrivastava
Bhopal power cut

Bhopal Power Cut: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के 25 इलाकों में बुधवार, 16 अक्टूबर को 1 से 6 घंटे तक बिजली कटौती (Bhopal Power Cut) होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का कार्य करेगी। कंपनी ने सलाह दी है कि लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, कोई दिक्कत ना हो।
यहां बता दें, बिजली कटौती वाले इलाकों में पानी की सप्लाई भी बाधित हो सकती है। जैसा की पिछले दिनों देखने में आया कि बिजली गुल रहने से पानी की मोटरें नहीं चल सकीं और कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं (Bhopal Power Cut) हो सकी।

Advertisment

इन कॉलोनियों में बिजली कटौती

जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें रोहित नगर, ईदगाह हिल्स, मालीपुरा, बीडीए कॉलोनी, राजीव नगर, दानिश नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

publive-image

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक: संपदा फेस-1 और 2, सिद्धि विनायक, दानिश नगर, ज्योति नगर, दीपक सोसायटी, रोहित नगर, पीजीबीटी रोड, नारियलखेड़ा, प्रेम नगर, फतेहगढ़, बादल महल, मालीपुरा, ईमामी गेट, बाजपेयी नगर, ईदगाह हिल्स, बीडीए कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
  • सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक: द्वारका नगर, राजेंद्र नगर और आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई नहीं होगी।
  • सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक: राजीव नगर, वर्द्धमान ग्रीन सिटी, गीत बंगलो और आसपास के इलाकों में लाइट बंद रहेगी।
  • सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक: अमरावत खुर्द, गिरनार कॉलोनी, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, गुजराती कॉलोनी और आसपास के इलाकों में बिजली कटौती होगी।
  • दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक: आधारशिला, ईस्ट-वेस्ट ब्लॉक, युगांतर, शुभालय, सुरभि होम्स और आसपास के क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

ये भी पढ़ें: पटवारी ने श्योपुर कलेक्टर को दी चेतावनी: एमपी के कांग्रेस चीफ ने कहा- कलेक्टर कितनी भी चाकरी करो, गड़बड़ की तो…

Advertisment

ये भी पढ़ें: भोपाल में बीजेपी नेता की दबंगई: कलियासोत नहर का सफाई कार्य रुकवाया, सिंचाई विभाग की महिला SDO से अभद्रता, FIR

bhopal news MP news एमपी न्यूज भोपाल न्यूज़ Bhopal Power Cut भोपाल पावर कट power cut in these areas of Bhopal MP Electricity Distribution Company भोपाल के इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती मप्र विद्युत वितरण कंपनी power cut in 35 areas in Bhopal भोपाल में 35 क्षेत्रों में बिजली कटौती Rohitnagar Idgah Hills-Malipura BDA Rajiv Nagar-Danish Nagar रोहितनगर ईदगाह हिल्स-मालीपुरा बीडीए राजीव नगर-दानिश नगर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें