Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल में लगातार चौथे दिन बिजली कटौती का दौर जारी रहेगा। पिछले तीन दिन यानी गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की गई। अब सोमवार, 30 सितंबर को 25 इलाकों में 5 से 6 घंटे की बिजली कटौती की सूचना मप्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी की है। साथ ही हमेशा की तरह बिजली मेंटेनेंस कार्य का होना बताया है। साथ ही कहा, लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें, ताकि कोई दिक्कत ना (Bhopal Power Cut) हो।
यहां बता दें, बिजली कटौती वाले इलाकों में पानी की सप्लाई भी बाधित हो सकती है। जैसा की रविवार को देखने में आया कि बिजली गुल रहने से पानी की मोटरें नहीं चल सकी और कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं (Bhopal Power Cut) हो सकी।
अमराई, बागसेवनिया में भी बिजली गुल रहेगी
सोमवार को जिन क्षेत्रों में बिजली गुल (Bhopal Power Cut) रहेगी, उनमें अमराई बागसेवनिया, टीटी नगर, मालीखेड़ी, आरिफ नगर, काजी कैम्प, बैरसिया रोड जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
जानें, किन इलाकों में कब होगी बिजली कटौती
- सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक मालवीय नगर एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल (Bhopal Power Cut) रहेगी।
- सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक टीटी नगर, जैन मंदिर एवं आसपास के इलाके में विद्युत सप्लाई नहीं (Bhopal Power Cut) होगी।
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक आनंदम, एम्राल्ड कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अमराई बागसेवनिया, शिवलोक ग्रीन, अभिनव कैम्पस, आरिफ नगर, काजी कैम्प, कांग्रेस नगर, सिंधी कॉलोनी, निशातपुरा, बैरसिया रोड, ग्रीन पार्क कॉलोनी, नगर निगम कॉलोनी, मालीखेड़ी, शबरी नगर, विजय मार्केट, पटेल नगर एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद (Bhopal Power Cut) रहेगी।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दानिश हिल्स व्यू, कान्हाकुंज, हरिकृष्ण होम्स, आशीर्वाद कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली बाधित (Bhopal Power Cut) रहेगी।
ये भी पढ़ें: MP NEWS: BJP नेता ने झूठा किया बाबा महाकाल का प्रसाद, बवाल मचा तो फिर दी ये सफाई!
ये भी पढ़ें: Railway Job 2024: रेलवे में 3115 पदों पर आवेदन स्टार्ट, बिना परीक्षा एवं इंटरव्यू के पा सकते हैं सरकारी जॉब