Advertisment

Bhopal Power Cut:भोपाल में आज 25 इलाकों में 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती, आनंद नगर, ऐशबाग-पंजाबी बाग और पटेल नगर में होगा

Bhopal Power Cut: भोपाल में आज 25 इलाकों में 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती, आनंद नगर, ऐशबाग-पंजाबी बाग और पटेल नगर में होगा असर

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के 25 इलाकों में गुरुवार, 3 अक्टूबर को 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती (Bhopal Power Cut) होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का कार्य करेगी। कंपनी ने सलाह दी है कि लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, कोई दिक्कत ना हो।

Advertisment

यहां बता दें, बिजली कटौती वाले इलाकों में पानी की सप्लाई भी बाधित हो सकती है। जैसा की पिछले दिनों देखने में आया कि बिजली गुल रहने से पानी की मोटरें नहीं चल सकी और कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं (Bhopal Power Cut) हो सकी।

इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

गुरुवार को जिन इलाकों में बिजली सप्लई बंद (Bhopal Power Cut) रहेगी, उनमें आनंद नगर, ऐशबाग, पंजाबी बाग, पटेल नगर, जनता क्वार्टर, बरखेड़ीखुर्द जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Indore News: देवी को दिया मुस्लिम लुक, प्रतिमा को काली पोशाक के साथ पहनाया मिर्जा, बजरंग दल ने किया विरोध

Advertisment

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चंद्रिका नगर, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, डीके कॉटेज, पंजाबी बाग, गुरुनानक पुरा, बाग फरहत अफजा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल (Bhopal Power Cut) रहेगी।
  • सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक पटेल नगर, आनंद नगर, इशान कॉलोनी, ओमेगा कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र में सप्लाई बंद रहेगी।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आनंद विहार, दानिश हिल्स व्यू एवं आसपास के इलाके में बिजली कटौती (Bhopal Power Cut) होगी।
  • सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक डेयरी स्टेट, बरखेड़ीखुर्द, शारदा विहार, केरवा गेस्ट हाउस एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली गायब (Bhopal Power Cut) रहेगी।
  • दोपहर 12 से 3 बजे तक रेयथम पार्क एवं आसपास के इलाके में बिजली गायब रहेगी।

ये भी पढ़ें: आज से शारदीय नवरात्र शुरू: नवरात्रि के 9 दिन करें मां दुर्गा को समर्पित, जानें किस दिन किस स्वरूप की होगी पूजा

bhopal news MP news एमपी न्यूज भोपाल न्यूज़ Bhopal Power Cut भोपाल पावर कट power cut in these areas of Bhopal power cut in 25 areas in Bhopal MP Electricity Distribution Company भोपाल के इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती भोपाल में 25 क्षेत्रों में बिजली कटौती मप्र विद्युत वितरण कंपनी Anand Nagar Aishbagh Punjabi Bagh Patel Nagar Janata Quarter Barkhedikhurd आनंद नगर ऐशबाग पंजाबी बाग पटेल नगर जनता क्वार्टर बरखेड़ीखुर्द
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें