Advertisment

बिजली मांग 182.89 गीगावाट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंची

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) देश में बिजली की मांग बुधवार सुबह 182.89 गीगावाट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गयी। विद्युत सचिव एस. एन. सहाय ने यह जानकारी दी।

Advertisment

सहाय ने ट्वीट किया, ‘‘ आज (बुधवार) देशभर में बिजली की मांग सुबह नौ बजकर 48 मिनट पर 1,82,888 मेगावाट (182.89 गीगावाट) के उच्च स्तर को छू गयी। इससे पहले देश में बिजली की उच्चतम मांग 30 मई 2019 को दोपहर दो बजकर 58 मिनट पर 1,82,610 मेगावाट दर्ज की गयी थी।’’

बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से पिछले साल दिसंबर में व्यस्तम समय में बिजली की उच्च मांग 170.49 गीगावाट थी।

ऐसे समय जब कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवसथा के सभी क्षेत्रों पर असर पड़ा है बिजली की मांग का सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचना अपने आप में महत्वपूर्ण है।

Advertisment

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें