Bhopal Power Cut: भोपाल में बिजली कंपनी ने गुरुवार को राजधानी की न्यू जेल रोड स्थित दो बड़ी कॉलोनी द्वारकाधाम और गोकुलधाम के कनेक्शन काट दिए। इससे कॉलोनी के करीब 1150 घरों में अंधेरा छा गया। नाराज लोगों ने रात में गांधीनगर थाना घेर लिया। उनकी मांग है कि बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज किया जाए, क्योंकि बिल्डर ने रहवासियों से वसूली तो कर ली, लेकिन बिजली कंपनी में राशि जमा नहीं कराई।
इस दौरान थाने में कई महिलाएं और बच्चे भी मौजूद हैं। उन्होंने बिल्डर पर धोखाधड़ी की एफआईआर कराने के लिए शिकायती आवेदन भी दिया है।
रहवासियों ने क्या कहा ?
रहवासियों ने कहा कि हमने नियमित रूप से हर महीने बिल्डर को बिजली बिल की राशि दी है, लेकिन उसने बिजली कंपनी में जमा नहीं कराई। इस वजह से लाखों रुपए की बकाया राशि निकल गई है। हमारी गलती नहीं है, तो हम क्यों पेरशानी सहन (Bhopal Power Cut) करें।
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड: कॉल सेंटर से 21 युवक-युवतियां गिरफ्तार, हजारों से लिया ऑनलाइन पैसा
एक महीने पहले भी काट दी गई थी बिजली
कॉलोनी के लोगों ने बताया कि एक महीने पहले भी दोनों कॉलोनियों की बिजली काट दी गई थी। इस दौरान रहवासी एसडीएम आदित्य जैन के पास भी पहुंचे थे। इसके बाद एडीएम और एसडीएम ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से बात की और फिर घरों की बिजली बहाल हो पाई थी। द्वारकाधाम कॉलोनी रहवासी समिति के अध्यक्ष आरके चतुर्वेदी ने बताया कि हमने बिल्डर को पूरा भुगतान कर दिया है। कलेक्टर से भी हमने इस बारे में शिकायत की (Bhopal Power Cut) थी।
ये भी पढ़ें: भोपाल में पकड़ी गई 8 करोड़ से ज्यादा की चरस: MP में अवैध नशे के खिलाफ विशेष अभियान में 43 स्थानों पर कार्रवाई