Advertisment

Bhopal Power Cut Today: मेंटेनेंस कार्य के चलते आज शहर के 35 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, ये रहेगा शेड्यूल

Bhopal Power Cut Today: मेंटेनेंस कार्य के चलते भोपाल के 35 से अधिक इलाकों में असर पड़ेगा। पांच अलग-अलग समय पर बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।

author-image
Rahul Sharma
Power Cut in Bhopal Today: राजधानी के 20 इलाकों में आज बिजली कटौती, इन इलाकों में रहेगा शटडाउन

   हाइलाइट्स

  • बिजली कंपनी भोपाल में करेगी मेंटेनेंस का कार्य
  • पांच अलग-अलग समय पर बिजली सप्लाई होगी प्रभावित
  • शहर के 35 से अधिक इलाकों में पड़ेगा असर
Advertisment

Bhopal Power Cut Today: राजधानी भोपाल के 35 से अधिक इलाकों में आज मंगलवार को 3 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी। भोपाल शहर के जिन इलाकों में बिजली (Bhopal Power Cut Today) नहीं रहेगी, उनमें नयापुरा, कान्हाकुंज, जोगीपुरा, दानिश हिल्स, शिव नगर, बैंक कॉलोनी, आशीर्वाद कॉलोनी, राजीव नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके शामिल हैं।

   इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक : दानिश हिल्स व्यू-4, कान्हा कुंज, दशहरा मैदान, आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट, बंजारी बस्ती, सागर एन्क्लेव, फाइन कैंपस, हरे कृष्णा होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, जोगीपुरा, अहीर मोहल्ला, कोलीपुरा, अंबेडकर नगर, आराधना नगर, दानिश कुंज डीके 1 और 2 समेत आसपास के इलाके।

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक : शिव नगर, बैंक कॉलोनी, बजरिया मंडी, धोबी घाट सहित आसपास के इलाके।

Advertisment

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक : एसएस टॉवर, ओसिस, लेक पलास एवं आसपास के इलाके।

दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक : निर्मला देवी गेट, नयापुरा, राजहर्ष मार्केट एवं आसपास के इलाके।

दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक : लेक व्यू, राजीव नगर, एमआरआई कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।

   समय पर निपटा लें जरूरी काम

बिजली कंपनी के मेंटेनेंस कार्य के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित (Bhopal Power Cut Today) होगी। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बाद में कोई परेशानी न हो।

Advertisment
Bhopal Power Cut Today electricity company maintenance work people troubled by power cut power supply affected
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें