/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bhopal-Power-Cut-Today-2.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल के 35 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
बिजली कंपनी करेगी मेंटेनेंस का काम
अलग-अलग समय पर बंद रहगी बिजली सप्लाई
Bhopal Power Cut Today: राजधानी भोपाल में बिजली कटौती लगातार जारी है। सोमवार को भी शहर के 35 से ज्यादा इलाकों में 4 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
आपको बता दें कि इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। अगर आप भी इन इलाकों में रहते हैं, तो अपने महत्वपूर्ण काम समय से निपटा लें, ताकि बाद में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1805076385217548594
सोमवार को (Bhopal Power Cut Today) जिन इलाकों में सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें रत्नागिरी, सोनागिरी, शिवनगर, बंगाली कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, आरिफ नगर, रामेश्वरम् जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल रहेंगे।
ये रहेगा श्ड्यूल
सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक
शिव नगर
रत्नागिरी
सहकारी परिसर
कल्पना नगर
सोनागिरी ए-सी सेक्टर
रंभा नगर
न्यू कबाड़खाना
इब्राहिमगंज
गुरुनानक कॉलोनी
शांतिनगर
न्यू सिंधी कॉलोनी
आरिफ नगर
निशातपुरा
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक
वंदना होम्स
रीगल होम्स
बंगाली कॉलोनी
न्यू एवं ओल्ड श्रीराम परिसर
दीक्षा नगर
रामेश्वरम्
अमृत होम्स
गुलाबी नगर
अंशुल विहार
इनायातपुर पंप हाउस
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
डीके-2
डीके-3
सिद्धी-समृद्धि हाइट्स
जैन मंदिर के साथ आसपास के इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर और भोपाल समेत आधे MP में छाया मानसून: मौसम विभाग ने की घोषणा की, 26 जिलों में दी झमाझम बारिश जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us