Advertisment

बिलासपुर में बिजली कटौती: शहर में 12 दिनों तक रोज 6 घंटे की जाएगी बिजली कटौती, बिजली कंपनी ने जारी किया शेड्यूल

Power Cut in Bilaspur: शहर में 12 दिनों तक रोज 6 घंटे की जाएगी बिजली कटौती, बिजली कंपनी ने जारी किया शेड्यूल

author-image
Sanjeet Kumar
Power Cut in Bilaspur

Power Cut in Bilaspur

Power Cut in Bilaspur: छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर में बिजली कंपनी ने पोस्‍ट मानसून मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है। दिवाली के समय में शहर में बिजली नहीं जाए। इसके लिए कंपनी तैयारी कर रही है। इसके लिए 17 अक्‍टूबर से अगले 12 दिनों तक बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान हर दिन छह घंटे बिजली सप्‍लाई बंद कर मेंटेनेंस किया जाएगा।

Advertisment

बिजली कंपनी (Power Cut in Bilaspur) के द्वारा जानकारी दी गई है कि गुरुवार से अगले 12 दिनों तक बिलासपुर शहर में मेंटेनेंस किया जाएगा। मेंटेनेंस दिवाली से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए हर दनि 6 घंटे बिजली सप्‍लाई बंद रहेगी। इस दौरान हर दिन अलग-अलग इलाकों में मेंटेनेंस किया जाएगा। इसको लेकर कंपनी की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है।

विभाग ने शुरू की तैयारी

बता दें कि दिवाली नजदीक आ रही है। इसके चलते बिजली विभाग पोस्‍ट मानसून (Power Cut in Bilaspur) के तहत अभी से तैयारी कर ली है। साथ ही बिजली विभाग ने मेंटेनेंस शुरू कर दिया है। मेंटेनेंस दीपावली त्‍यौहार को ध्‍यान में रखकर किया जा रहा है। ताकि पूरा शहर जगमग रहे। इसी के चलते आज रिंग रोड, मगर पारा ओम नगर में बिजली सप्‍लाई बंद रही। इसी बीच मेंटेनेंस का काम किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सावधान…आपको भी मिले ऐसा पार्सल तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट‌

Advertisment

त्‍यौहार पर बढ़ जाता है लोड

बता दें कि दीपावली पर्व के समय बिजली कंपनी (Power Cut in Bilaspur) उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधा देना चाहती है। इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है। बिजली कंपनी ने बताया कि दीपावली त्‍यौहार के मौके पर बिजली की खपत 5 मेगावाट अधिक बढ़ जाती है। इसके कारण ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ जाता है।

इससे जंपर टूटने, लाइन फाल्‍ट होने, जंपर उड़ने, डीपी खराब होने जैसी समस्‍याएं आती है। इसके कारण लोगों को त्‍यौहार के समय परेशानी होती है। इसी को ध्‍यान में रखते हुए मेंटेनेंस का काम अभी से किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: कचरे में पूर्व CM-मंत्री की फोटो: दंतेवाड़ा के सरकारी गोदाम में ही सड़ गई सुपोषण अभियान की चिक्‍की, नपेंगे अफसर?

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news बिलासपुर में बिजली कटौती Power Cut in Bilaspur bilaspur Bijli company maintenance in bilaspur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें