भोपाल। Power Cut in Bhopal Today: राजधानी में आज शनिवार को कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।
बिजली कटौती के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में आवश्यक मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।
बता दें कि भोपाल शहर में 20 से अधिक इलाकों में 3 से 7 घंटे तक अलग-अलग समय में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
बिजली सप्लाई बंद (Power Cut in Bhopal Today) कर कंपनी अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली लाइन पर जंपर, लूज लाइन को ठीक करने के साथ ही बिजली लाइन पर
आने वाले पेड़ों की भी छटाई का काम किया जाएगा। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस से बिजली कटौती से पहले आप अपने जरूरी काम निपटा लें।
प्रमुख क्षेत्र जहां बिजली कटौती होगी
बता दें कि आज राजधानी के प्रमुख इलाकों में बिजली कटौती (Power Cut in Bhopal Today) की जाएगी।
इनमें साकेत नगर, अलकापुरी, निशातपुरा, बरखेड़ी, नारियलखेड़ा, नवाब कॉलोनी, राजीव पैलेस समेत कई इलाके हैं, जहां दिन के समय में अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली कटौती कर मेंटेनेंस किया जाएगा।
इन इलाकों में होगा मेंटेनेंस
- दोपहर 12 से 3 बजे (Power Cut in Bhopal Today) तक नवाब कॉलोनी, दाल मिल चौराहा, शिवशक्ति नगर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 11 से शाम 5 बजे तक सुरभि विहार, कंचन नगर, स्टार एवेन्यू, राजीव पैलेस एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक साकेत नगर, अलकापुरी, दुर्गा मंदिर एवं आसपास।
- दोपहर 1 से शाम 4 बजे (Power Cut in Bhopal Today) तक नारियलखेड़ा, शारदा नगर, निशातपुरा, बृजविहार कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बरखेड़ी, जोगीपुरा, अहीर मोहल्ला, पातरा धोबी गेट, कोलीपुरा एवं आसपास।