हाइलाइट्स
-
राजधानी में मेंटेनेंस के कारण कई क्षेत्रों में नहीं रहेगी बिजली
-
होशंगाबाद रोड की कॉलोनियों में सुबह 7 बजे से बिजली कटौती
-
शहर के कई क्षेत्रों में 2 से 5 घंटे तक पावर कट रहेगा
Power Cut in Bhopal: राजधानी भोपाल के 20 से अधिक इलाकों में रविवार, 28 अप्रैल को 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी।
मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी।
ऐसे में लोग अपने काम जल्दी निपटा लें। ताकि, उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। भोपाल में बिजली कटौती (Power Cut in Bhopal) का क्रम यह लगातार चल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Bhopal News: बड़े तालाब में दिखी अयोध्या राम मंदिर की झलक, इस तरह दिखा नजारा
कई बड़े इलाकों में रहेगी बिजली गुल
रविवार को जिन इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं (Power Cut in Bhopal) होगी, उनमें होशंगाबाद रोड, एमपी नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सागर रॉयल जैसे कई बड़े इलाके भी शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal News: राजधानी में 28 लाख लोगों के लिए सिर्फ 365 बस, 2 साल में खरीदी सिर्फ 117 बसें
शहर के किन क्षेत्रों में कब होगी बिजली कटौती (Power Cut in Bhopal)
सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक सागर रॉयल, होशंगाबाद रोड, चिनार फॉरच्यून एवं आसपास के इलाके में बिजली कटौती (Power Cut in Bhopal) रहेगी।
सुबह 9 से 11 बजे तक मिसरोद फेस-1, सरस्वती नगर, इंद्रानगर एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक मीरा कॉम्पलेक्स, एमपी नगर जोन-2, मीनाक्षी अपॉर्टमेंट, हाउसिंग बोर्ड कॉलानी, शीरिन कॉम्पलेक्स, बादशाह अपार्टमेंट, क्लॉसिस अपार्टमेंट, गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया एवं आसपास के इलाकों में बिजली गुल (Power Cut in Bhopal) रहेगी।
दोपहर 12 से 2 बजे तक क्रस्टल एचआईजी-एमआईजी क्वार्टर, देवबाबा एवं आसपास के क्षेत्र।