Advertisment

Power Cut in Bhopal: शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली की कटौती, ये रहेगा शेड्यूल

Power Cut in Bhopal: शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली की कटौती, बिजली विभाग करेगा मेंटेनेंस का काम, ये रहेगा शेड्यूल

author-image
Preetam Manjhi
Power Cut in Bhopal: शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली की कटौती, ये रहेगा शेड्यूल

हाइलाइट्स

  • भोपाल के 20 इलाकों में बिजली की कटौती
  • अलग-अलग समय की जाएगी कटौती
  • मेंटेनेंस के चलते बिजली सप्लाई रहेगी बंद
Advertisment

Power Cut in Bhopal: भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। राजधानी में हर दिन बिजली विभाग अलग-अलग इलाकों में बिजली की कटौती करता है।

इसमें कमाल की बात तो ये कि मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है। इसी कड़ी में आज यानी कि सोमवार को भी शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में 2 से 6 घंटे तकर बिजली काटी (Power Cut in Bhopal) जाएगी। ऐसे में आप अपने जरूरी काम समय से निपटा लें, ताकि बाद में कोई बड़ी परेशानी का सामना नही करना पड़े।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1810158242124763294

ये रहेगा शेड्यूल

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

विनीत कुंज

ए सेक्टर

आइना बंगला

अरिहंत अस्पताल

सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक

गजाली मस्जिद

लेक व्यू

राजीव नगर

लालघाटी

एनआरआई कॉलोनी

रिजवान बाग

फिजा फार्म

शालीमार नर्सरी

दोपहर 12 से 3 बजे तक

अहिंसा विहार

वर्धमान ग्रीन सिटी

आकांक्षा

झील नगर

रिलायंस ऑफिस

गीत बंगला

भवानी दमन फेज 2

भवानी परिसर के साथ आस-पास के इलाकों में बिजली की कटौती (Power Cut in Bhopal) की जाएगी। आपको बता दें कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मेंटेनेंस का काम जरूरी है। इसीलिए बिजली कटौती की जा रही है ।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP News: एमपी के युवाओं के लिए खुशखबरी, 42 हजार डॉक्टर्स की होगी भर्ती, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें