हाइलाइट्स
-
आज 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती
-
अलग-अलग समय में होगी कटौती
-
बिजली कंपनी करेगी मेंटेनेंस वर्क
Power Cut in Bhopal: आज भोपाल के 36 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। शनिवार को राजधानी के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग समय में 2 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इस बीच बिजली कंपनी आवश्यक मेंटेनेंस का काम करेगी। इसके चलते राजधानी के बड़े रहवासी इलाकों में बिजली सप्लाई बंद (Power Cut in Bhopal) रहेगी।
बता दें कि आज शहर के जिन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद (Power Cut in Bhopal) रहेगी, उन इलाकों में बैरागढ़ गांव, भीमनगर, होशंगाबाद रोड, छोला, न्यू कबाड़खाना, कटारा, गिरनार हिल्स समेत अन्य बड़े क्षेत्र शामिल हैं, जहां सप्लाई बंद रहेगी।
इन इलाकों में होगा मेंटेनेंस
आज सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक अमरावतखुर्द, गिरनार हिल्स, रॉयल होम्स, चित्रकूट, गीत स्कॉय विला, होशंगाबाद रोड, सागर रॉयल, चंद्रिता नगर, तिलक नगर, नंदन पैलेस, कटारा, लक्ष्मी परिसर, गणेश मंदिर, छोला, सिंधू भवन, कांग्रेस भवन, न्यू कबाड़खाना प्रेमकुटी, भीमनगर, ओम नगर और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।
आज सिग्नेचर 360, पवित्र परिसर, कृष्णा हाइट, कस्तूरी रॉयल, इंद्रप्रस्थ हाइट एवं आसपास के इलाके में सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
आज सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक आकृति इन्क्लेव, इंडस गार्डन, रोहितास एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।
बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती एवं आसपास के क्षेत्र सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी।
आवश्यक मेंटेनेंस (Power Cut in Bhopal) के चलते आज सुबह 10 से शाम 5 बजे तक साक्षी ढाबा समेत आसपास के इलाके में बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक गेहूंखेड़ा, सेंट जोसेफ स्कूल के आसपास के इलाके में सप्लाई नहीं होगी।