Power Cut in Bhopal : राजधानी भोपाल के 35 से अधिक इलाकों में शनिवार, 29 जून को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। इसकी वजह इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का कार्य करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद (Power Cut in Bhopal) रखी जाएगी। ऐसे में लोग अपने सभी जरूरी काम पहले से निपटा लें। जिससे कोई परेशानी ना हो।
मेंटेनेंस के कारण बंद रहेगी बिजली
शनिवार को जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद (Power Cut in Bhopal) रहेंगी, उनमें रोहित नगर, तुलसी नगर, इंडस गार्डन, शांतिनगर, ग्रीन मेंडोस समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक मीनाक्षी अपॉर्टमेंट, रिगालिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, अजंता कॉम्पलेक्स, अप्सरा कॉम्पलेक्स, रविदास नगर, शांति नगर, भारत नगर, कर्मवीर नगर, भवानी नगर एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती (Power Cut in Bhopal) रहेगी।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रोहित नगर, रुद्राक्ष पार्क, शुभालय विहार, इंडस गार्डन टाउन, रॉयल महिंद्राशिप एवं आसपास के इलाके में बिजली बंद रहेगी।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup Final: 140 करोड़ देशवासियों के लिए आज कप लाओ कप्तान, वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर
ये भी पढ़ें: इंदौर-भोपाल 4 शहरों में GST रेड: MP में 10 ठिकानों पर छानबीन, इंदौर के 7 रियल एस्टेट कारोबारियों पर कार्रवाई
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक अमृतपुरी, बालाजी नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में पावर कट रहेगा।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक ग्रीन मेंडोस, एसबीआई कमर्शियल कॉम्पलेक्स, सीआई होम्स, प्लेटिनम प्लाजा, अंजली कॉम्पलेक्स, अर्चना कॉम्पलेक्स एवं आसपास के इलाके में पावर कट (Power Cut in Bhopal) रहेगा।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक तुलसी नगर, मालवीय नगर, खेल परिसर एवं आसपास के बिजली गुल(Power Cut in Bhopal) रहेगी।
ये भी पढ़ें: Good News: इस राज्य की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, सरकार ने किया बड़ा ऐलान