Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल के 35 से ज्यादा इलाकों में आज यानी बुधवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी। विद्युत वितरण कंपनी ने लोगों को सलाह दी है कि लोग अपने जरूरी काम कटौती से पहले से निपटा लें। ताकि, परेशानी का सामना ना करना पड़े।
साकेत नगर, अल्कापुरी, मिसरोद समेत कई क्षेत्रों में असर
बुधवार को जिन क्षेत्रों में कटौती (Bhopal Power Cut) होगी, उनमें साकेत नगर, अल्कापुरी, मिसरोद, दुर्गा नगर, अमरनाथ कॉलोनी, बर्रई, मक्सी, आकृति ईको सिटी समेत कई बड़े रहवासी इलाके शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक साकेत नगर, अलकापुरी, दुर्गा नगर, फतेहगढ़, बादल महल, सदर मंजिल, इमामी गेट चौराहा एवं आसपास के इलाकों में बिजली गुल (Bhopal Power Cut)रहेगी।
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खिंची चौराहा, सत्यज्ञान कॉलोनी, नवजीवन कॉलोनी, सागर ग्रीन हिल्स, दानिश हिल्स व्यू एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती (Bhopal Power Cut)होगी।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक मिसरोद फेस-1, सलैया एवं आसपास के एरिया में बिजली बंद (Bhopal Power Cut)रहेगी।
ये भी पढ़ें: Ratlam Gold News: रतलाम में करोड़ों का सोना लेकर भागा कारीगर, दिवाली से पहले व्यापारियों में मचा हड़कंप
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक अमरनाथ कॉलोनी, सर्वधर्म डी सेक्टर, सीआई पार्क व्यू, सांईनाथ कॉलोनी, एजी क्लॉसिस, नेताजी हिल्स एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती (Bhopal Power Cut) रहेगी।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बर्रई, कस्तूरी विहार, बगली, पॉम विष्ठा कॉलोनी, मक्सी, रापड़िया, आकृति ईको सिटी एवं आसपास के एरिया में लाइट नहीं (Bhopal Power Cut) रहेगी।
- सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक अमरावतखुर्द, गिन्नार कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र बिजली बंद (Bhopal Power Cut) रहेगी।
Advertisements