हाइलाइट्स
-
भोपाल के 30 इलाकों में बिजली की कटौती
-
मेंटेनेंस कार्य के चलते रहेगी सप्लाई बंद
-
अलग-अलग समय पर 5 घंटे की जाएगी कटौती
Bhopal Power Cut Today: आज राजधानी के 30 से ज्यादा इलाकों में 5 घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी। आपको बता दें कि आज बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके चलते इन इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी। अगर आप भी इन शहरों में रहते हैं, तो अपने काम जल्दी निपटा लें। ताकि बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।
भोपाल में बत्ती गुल: आज राजधानी के 30 इलाकों में होगी बिजली की कटौती, ये इलाके होंगे प्रभावितhttps://t.co/C7kwgpjePl
.#powercut #bhopal #bhopalpowercuttoday #bijlikatauti #today #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/mo3sYWGz0q— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 7, 2024
आज जिन इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी, उनमें सर्वधर्म सी सेक्टर, एमपी नगर, बीमाकुंज, बंजारी, बड़वई गांव, स्वर्णकुंज, जेके टाउन, सिग्नेचर-99 समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल रहेंगे।
ये इलाके होंगे प्रभावित
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक:
स्वर्ण कुंज
रजत गोल्डन नेस्ट
बड़वई गांव
कम्फर्ट हाइट्स
सिग्मा ग्रीन कॉलोनी
गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया
ग्लोबल सिटी सिटी
क्लॉसिस अपार्टमेंट
एमपी नगर जोन-1
रामा कॉम्पलेक्स
लालघाटी
बरेला गांव
विजय स्तंभ
नालंदा कॉम्पलेक्स के साथ आसपास के इलाकों में आज बत्ती गुल रहेगी।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक:
बीमाकुंज
क्वॉलिटी होम्स
बंजारी A सेक्टर
सर्वधर्म सी सेक्टर
कांवेरी कॉलोनी
जेके टाउन
सिग्नेचर रेसिडेंसी कॉलोनी
SPT फेज-2
सिग्नेचर-99 कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: आचार संहिता से राहत: Bhopal में अभी नहीं बढ़ेंगे Registry, Property के Rates, जानें कब से लागू होगी नई गाइडलाइन