Advertisment

Power Cut in Bhopal: राजधानी के 25 इलाकों में बिजली सप्‍लाई बंद कर किया जाएगा मेंटेनेंस, 14 घंटे तक इन क्षेत्रों में शटडाउन

Power Cut in Bhopal: राजधानी के 25 इलाकों में बिजली सप्‍लाई बंद कर किया जाएगा मेंटेनेंस, 14 घंटे इन क्षेत्रों में शटडाउन कर की जाएगी मरम्‍मत

author-image
Sanjeet Kumar
Power Cut in Bhopal: राजधानी के 25 इलाकों में बिजली सप्‍लाई बंद कर किया जाएगा मेंटेनेंस, 14 घंटे तक इन क्षेत्रों में शटडाउन

   हाइलाइट्स

  • अंसल ग्रीन, डी मार्ट, गेहूंखेड़ा क्षेत्र में आसपास 14 घंटे बिजली कटौती
  • चार शिफ्ट में बिजली कटौती कर कंपनी करेगी मेंटेनेंस
  • बिजली कंपनी जंपर, तार खींचने समेत अन्‍य मेंटेनेंस करेगी
Advertisment

भोपाल। Power Cut in Bhopal: राजधानी में आज करीब 25 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कटौती अलग-अलग क्षेत्रों में 2 घंटे से लेकर 14 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। इस बीच बिजली कंपनी शहर के अलग-अलग हिस्‍सों में मेंटेनेंस का काम करेगी।

बता दें कि राजधानी में 27 फरवरी को बारिश के साथ चली तेज आंधी से कई बिजली (Power Cut in Bhopal) के पोल क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं।

वहीं बिजली (Power Cut in Bhopal) विभाग के द्वारा आवश्‍यक मेंटेनेंस का काम भी समय-समय पर किया जाता है। इसको लेकर बिजली कटौती की जाएगी।

Advertisment

जिन इलाकों में आज बिजली सप्‍लाई प्रभावित रहेगी उनमें- बंजारी, रतनपुर सड़क, नरेला हनुमंत, हिनोतिया आलम, गेहूंखेड़ा, वंदनानगर और नयापुरा समेत आसपास के इलाके हैं जहां बिजली सप्‍लाई प्रभावित रहेगी।

संबंधित खबर:Railway Insurance Claim: बिना बुक किए गए लगेज के लिए जिम्मेदार नहीं रेलवे, आइए जानें ट्रेन में यात्रा के दौरान कैसे करें इसे सुरक्षित

   अलग-अलग समय में बिजली कटौती

बता दें कि भोपाल शहर के कई इलाकों में अलग-अलग समय में बिजली कटौती (Power Cut in Bhopal) की जाएगी। इस दौरान बिजली कंपनी की टीम बिजली के पोल को ठीक करने, जंपर बांधने का काम करेगी।

Advertisment

इसके अलावा 27 फरवरी को आंधी के दौरान बिजली (Power Cut in Bhopal) लाइन पर गिरे पेड़ों की भी छटाई की जाएगी। इसी तरह तार खींचने का काम भी कहीं कहीं किया जाएगा। पूरे दिन अलग-अलग क्षेत्रों में मेंटेनेंस का काम होगा।

   इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

  • सुबह 7 से रात 9 बजे तक अंसल ग्रीन, डी मार्ट, जानकी रेसीडेंसी, गेहूंखेड़ा, फाइन एवेन्यू, तहसील कार्यालय, वंदना नगर, मधुवन हाइट्स एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सुहागपुर, नरेला हनुमंत, हिनोतिया आलम, फेथकलां, गुरारीघाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो एवं आसपास के इलाके।
  • दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक निर्मला देवी गेट, नयापुरा, राजहर्ष मार्केट, विनीत कुंज A सेक्टर, सीआई हाइट्स, कस्टम कॉलोनी, राजहर्ष कॉलोनी, बंजारी D सेक्टर एवं आसपास के इलाके।
  • दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक दादा एवेन्यू एवं आसपास के इलाके।
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें