Bhopal Power Cut: मेंटीनेंस कार्य के चलते भोपाल में लगातार बिजली कटौती हो रही है। इसी क्रम में शुक्रवार, 4 अक्टूबर को बागमुगलिया क्षेत्र में 7 घंटे तक बिजली गुल रही। जिससे लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा। बिजली कटौती के क्रम में 5 अक्टूबर को राजधानी के 20 इलाकों में 2 से 6 घंटे तक की बिजली सप्लाई बंद (Bhopal Power Cut) रहेगी। इसकी वजह भी मेंटीनेंस ही बताई जा रही है। साथ ही मप्र विद्युत वितरण कंपनी ने सलाह दी है कि लोग अपने जरूरी काम कटौती से पहले निपटा लें। ताकि कोइ दिक्कत नहीं हो।
बाग सेवनिया, कटारा हिल्स और अमराई में बंद रहेगी बिजली
शनिवार को जिन इलाकों में बिजली गुल (Bhopal Power Cut) रहेगी, उनमें बाग सेवनिया, कटारा हिल्स, सर्वधर्म, एम्राल्ड कॉलोनी, अमराई समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Bangladesh Cricket Team: नमाज के लिए मस्जिद नहीं जा सकी बांग्लादेश टीम, ग्वालियर में होटल में की इबादत
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कटारा हिल्स, स्वर्णकुंज, स्प्रिंग वैली, प्राइड सिटी, सीहोर नाका, पाठक रोड, चंचल चौराहा, बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल (Bhopal Power Cut) रहेगी।
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एम्राल्ड कॉलोनी, अमराई, बाग सेवनिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं आसपास के इलाकों में सप्लाई बंद (Bhopal Power Cut) रहेगी।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सर्वधर्म ए-बी सेक्टर, दामखेड़ा, सांई हिल्स एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।दोपहर 12 से 2 बजे तक ग्लोबल पार्क सिटी एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल (Bhopal Power Cut) रहेगी।
ये भी पढ़ें: Baraiya controversial words: कांग्रेस विधायक बरैया के बड़े बोल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप और पुलिस को लेकर दिया ये बयान