Advertisment

Bhopal News: राजधानी में मेंटेनेंस कार्य के चलते होगी बिजली कटौती, जानें कौन से इलाके होंगे प्रभावित

Bhopal News: आज भोपाल के करीब 15 इलाकों में बिजली कटौती की जा रही है। इस बीच बिजली कंपनी अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर आवश्‍यक मेंटेनेंस करेगी।

author-image
Rahul Sharma
Bhopal News: राजधानी में मेंटेनेंस कार्य के चलते होगी बिजली कटौती, जानें कौन से इलाके होंगे प्रभावित

Bhopal News: राजधानी भोपाल में आज यानी 6 फरवरी को (Bhopal News) करीब 15 इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसके चलते कई काम प्रभावित होंगे। बिजली विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है।

Advertisment

   भोपाल के 15 इलाकों में बि‍जली कटौती

आज मंगलवार 6 फरवरी को (Bhopal News) भोपाल के करीब 15 इलाकों में बिजली कटौती की जा रही है। इस बीच बिजली कंपनी अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर आवश्‍यक मेंटेनेंस करेगी।

जिन क्षेत्रों में बिजली सप्‍लाई प्रभावति रहेगी, उनमें गेहूंखेड़ा, बैरागढ़ चिचली, गोंदरमऊ, बैंक कॉलोनी, मीनाखेड़ी, अमराई जैसे इलाके शामिल हैं।

   दो शिफ्ट में सप्‍लाई रहेगी प्रभावित

बता दें कि आज बिजली सप्‍लाई दो शिफ्ट में बंद की जाएगी। जिसका असर अलग-अलग (Bhopal News) इलाकों में पड़ेगा। पहली शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक दौलतपुर, सतगढ़ी, विपासना सेंटर, गेहूंखेड़ा, अमराई, मीनाखेड़ी, बैरागढ़ चिचली, गौरव नगर जैसे बड़े इलाकों में बिजली सप्‍लाई बंद रहेगी। इस दौरान आवश्‍यक (Bhopal News) मेंटेनेंस किया जाएगा।

Advertisment

इसी तरह सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बैंक कॉलोनी, जज कॉलोनी, दूरदर्शन कॉलोनी गोंदरमऊ समेत आसपास के इलाकों में भी सप्‍लाई बंद रहेगी। इस बीच इन क्षेत्रों में भी आवश्‍यक मेंटेनेंस का काम होगा।

bhopal news maintenance work people troubled by power cuts unannounced power cuts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें