Odisha: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने गृह जिले ओडिशा के मयूरभंज के 3 दिवसीय दौरे पर है, जहां आज यानी शुक्रवार उनका आखिरी दिन था। आखिरी दिन एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राष्ट्रपति मुर्मू मयूरभंज में महाराजा श्री रामचंद्र भंजदेव विश्वविद्यालय में भाषण दे रही थी, लेकिन इसी बीच वहां बिजली गुल हो जाती है। हालांकि, राष्ट्रपति ने पोडियम की लाईट के भरोसे अपना भाषण जारी रखा।
यह भी पढ़ें… NEET UG 2023: मणिपुर में हिंसा का असर, छात्रों के लिए स्थगित की गई नीट यूजी परीक्षा
9 मिनट गुल रही बिजली
बता दें कि राष्ट्रपति 12वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अपने गृह जिले मयूरभंज महाराजा श्री रामचंद्र भंजदेव विश्वविद्यालय में पहुंची थी। दीक्षांत समारोह में वह संबोधित कर रही थी तभी अचानक बिजली चली गई। जिस वजह से पूरा सभागार अंधेरे में डूब गया। करीब 9 मिनट तक बिजली गुल रही। बता दें कि हाई सिक्योरिटी प्रोग्राम में गड़बड़ी सुबह 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 5 मिनट तक चली।
राष्ट्रपति ने जारी रखा भाषण
हालांकि, कार्यक्रम स्थल पर माइक सिस्टम में कोई समस्या नहीं होने के कारण राष्ट्रपति ने अपना भाषण जारी रखा। राष्ट्रपति मुर्मू पोडियम की मंद रोशनी में भाषण पढ़ती नजर आई। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक उन्हें सुनने के लिए धैर्यपूर्वक बैठे थे, हालांकि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।
VIDEO | President Droupadi Murmu continued her speech during the power outage at MSCB University in Mayurbhanj’s Baripada. pic.twitter.com/NSchUHbCzG
— Press Trust of India (@PTI_News) May 6, 2023
विश्वविद्यालय के कुलपति ने जताया खेद
विश्वविद्यालय के कुलपति संतोष कुमार त्रिपाठी ने इस घटना पर खेद जताया है और राष्ट्रपति मुर्मू के भाषण के दौरान बिजली की गड़बड़ी के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा, “मैं बेहद दुखी हूं और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए खुद को दोषी मानता हूं। बिजली गुल होने पर हम शर्मिंदा हैं। हम निश्चित रूप से घटना की जांच करेंगे और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
यह भी पढ़ें… IPL 2023: स्टार प्लेयर की पत्नी से छेड़छाड़, बाईक सवार लोगों ने किया पीछा
उधर टाटा पावर, नॉर्थ ओडिशा पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के सीईओ भास्कर सरकार ने कहा, “हॉल में कोई वितरण व्यवधान नहीं था और गड़बड़ शायद बिजली के तारों में कुछ खराबी के कारण हुई थी।”
बता दें कि दीक्षांत समारोह के साथ ही राष्ट्रपति की गृह जिले मयूरभंज की अपनी तीन दिवसीय यात्रा समाप्त हो चुकी है। वहीं वह पश्चिम बंगाल में कलाईकुंडा हवाई अड्डे के लिए रवाना हुईं, जहां से उन्होंने वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरी।